बॉलीवुड: मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलीम घौस का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के वजह से 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. सलीम ने फिल्म कोयला, टीवी सीरीज भारत एक खोज जैसे कई फिल्मों और शोज में अपने दमदार अभिनय से […]
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलीम घौस का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के वजह से 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. सलीम ने फिल्म कोयला, टीवी सीरीज भारत एक खोज जैसे कई फिल्मों और शोज में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
बता दें कि, सलीम गौस ने कई हिन्दी फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया था. वो एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने अपने लंबे एक्टिंग करियर में हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में बनी फिल्मों में भी काफी काम किया था. अभिनेता के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है. आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां तक उन्हें याद कर रही है और श्रद्धांजलि दे रही है।
अभिनेता सलीम गौस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में रिलीज हुई फिल्म स्वर्ग नरक से की थी. इसके बाद वह सारांश, मंथन, चक्र, त्रिकाल, अघाट, कोयला, सोल्जर और अक्स जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वो भारत एक खोज जैसे टीवी शो में भी दिखे थे. वो कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट का भी हिस्सा बने।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां