मुंबई: बॉलीवुड दिगज्ज अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पर्दे पर हर तरह के किरदार को बेहद लगन से निभाया है. बता दें कि अभिनेता की रिलीज दो फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई है. हालांकि पंकज ये मानते हैं कि ‘ओएमजी 2’ को वो सफलता हासिल नहीं हो पाई है. जैसी होनी चाहिए थी. बता दें कि अभिनेता ने इसके पीछे का कारण केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से फिल्म को दिए गए ‘A’ प्रमाणपत्र को माना है. एक बार फिर अपने बड़े बयान से हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी से जब ये पूछा गया कि क्या वो इस बात से निराश हैं कि युवा वयस्कों को लक्षित करने के बावजूद पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ‘A’ प्रमाणपत्र मिला है, तो अभिनेता ने कहा कि वो लड़ाई नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वो ऐसा नहीं करते है. अभिनेता ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं लड़ना नहीं चाहता हूं. हालांकि मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है.
बता दें कि मैं नियम पुस्तिका में नहीं आया हूं. उन्हें लगा कि ये एक वयस्क फिल्म है तो… क्या आप सभी को लगा कि ये एक वयस्क फिल्म है? हमने जिनको भी ये फिल्म दिखाई है, उन्हें ये बहुत पसंद आई है.’ साथ ही ‘मैंने इसे युवाओं के लिए बनाया है और मुझे खुशी है कि ये नेटफ्लिक्स पर भी आने वाली है.
Aspirants Season 2: प्राइम वीडियो एक बार फिर दिखेगा ‘एस्पिरेंट्स’ का जलवा, जानें कब देगी दस्तक
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…