नई दिल्ली. साल 2017 को अलविदा कहने का समय आ चुका है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है. साल भर के टॉप 10 सॉन्ग्स जिनको लोगों ने खूब पसंद किया है. 10 सॉन्गस ने पूरे साल धूम मचाई है. फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां टाइटल सॉन्गस 2017 का सबसे हिट सॉन्ग था. साथ ही इस सॉन्ग को सबसे ज्यादा सुना गया है. वहीं सनी लियोनी पर फिल्मया गया गाना लैला मैं लैला सबसे ज्यादा सुना जाने वाले सॉन्ग था.चलिए जानते है 2017 बेस्ट टॉप सॉन्गस कौन से है. जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है.
1.फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां का टाइटल सॉन्ग
यह गाना आलिया भट्ट और वरुण धवन पर फिल्माया गया है. इस गाने के रिलीज होते ही यह गाना हिट हो गया था. इस गाने को साल 2017 में सबसे ज्याद पसंद किया गया है. साल 2017 की शादी पार्टी में इस सॉन्ग को सबसे ज्यादा यूज किया है.
2.जालिमा
फिल्म रईस का यह गाना साल भर लोगों की पसंद बना रहा है. इस गाने में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा है. इस गाने में दोनों की कमेस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है. इस गाने को बॉलीवुड के सबसे काबिल सिंगर अरिजीत सिंह ने गया है.
3.तम्मा तम्मा
फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का तम्मा तम्मा सॉन्ग साल 2017 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. बता दें कि तम्मा तम्मा सॉन्ग पुराना सॉन्ग है. जिसे दोबारा फिल्माया गया था.
4.लैला में लैला
फिल्म रईस का यह आइटम नंबर साल 2017 में लोगों की जुबान पर रहा है. इस आइटम नंबर में सनी लियोनी ने अपनी सेक्सी अदाओं का जादू चलाया है. साथ ही यह सॉन्ग साल 2017 के हिट सॉग्स में से एक बना गया.
5.तू चीज बड़ी है मस्त
फिल्म मशीन का यह गाना साल 2017 में अपना जादू चलाने में बरकरार रहा है. फिल्म ने तो पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन फिल्म के गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. साथ ही यह सॉन्ग साल 2017 का हिट सॉन्ग साबित हुआ.
6.स्वीटी तेरा ड्रामा
फिल्म बरेली की बर्फी का यह टाइटल सॉन्ग लोगों द्वारा काफी पसंद किया है. इस गाने पर कृति ने ही नहीं बल्कि पूरे देश ने जमकर ठुमका लगाया है.
7.ब्रेकअप सॉन्ग
फिल्म ये दिल मुश्किल का ब्रेकअप सॉन्ग युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. सॉन्ग के रिलीज होते ही इस गाने को काफी व्यूज मिले थे. इस गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया है.
8.स्वैग से स्वागत
बॉलीवुड भाईजान सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म टाइगर जिंदा हैं का यह गाना रिलीज होते ही साल का नंबर 1 सॉन्ग बन गया था. यह सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो गया था.
9.गो पागल
फिल्म जॉली LLB का सॉन्ग गो पागल का जादू साल 2017 में खूब चला है. गो पागल होली पर फिल्माया गया सॉन्ग है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
10.बन जा मेरी रानी
फिल्म तुम्हारी सुलु का गाना ‘बन जा तु मेरी रानी’ साल 2017 का हिट सॉन्ग रहा है. गुरूरंधवा ने इस गाने को गाया है. गुरूरंधवा पंजाबी सॉन्ग गाने के लिए जाने जाते है.
ये भी पढ़े
इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति
गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के घर बेटे ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर नाम के साथ सुनाई खुशखबरी
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…