Bollywood: ओटीटी की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर रही है दमदार कमाई, देखें लिस्ट

नई दिल्ली : बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं. उनमें से कुछ ही दर्शक की स्मृति में गहरी छाप छोड़ पाते हैं, और पहले फिल्में सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाई जाती थीं, लेकिन समय के साथ ये चलन बदल गया है. पिछले कुछ सालों में दमदार कंटेंट से भरपूर कई फिल्में सीधे ओटीटी […]

Advertisement
Bollywood: ओटीटी की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर रही है दमदार कमाई, देखें लिस्ट

Shiwani Mishra

  • May 10, 2024 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं. उनमें से कुछ ही दर्शक की स्मृति में गहरी छाप छोड़ पाते हैं, और पहले फिल्में सिर्फ सिनेमाघरों में ही दिखाई जाती थीं, लेकिन समय के साथ ये चलन बदल गया है. पिछले कुछ सालों में दमदार कंटेंट से भरपूर कई फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही ओटीटी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की क्षमता रखती थीं.

May 2023 New OTT Releases This Week Bandaa KBKJ Mothers Day FUBAR Bhediya  City of Dreams Netflix Disney hotstar Mx Player OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी  पर इन 10 फिल्मों/सीरीज को कर

शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था. फिल्म को कोरोना के समय रिलीज ओटीटी पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आई थी, बता दें कि फिल्म में वे सभी तत्व मौजूद थे, जिसकी वजह ये बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर सकती थी.

also read

Shani Dev Upay: इन उपायों से बनेगी तरक्की के योग, करें शनिदेव को प्रसन्न

मिमी

कृति सेनन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में मिमी का नाम भी शामिल किया जाता है. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इस फिल्म को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी.

These Ott Films Had Potential To Box Office Hit Shershaah Darlings Mimi  Bloody Daddy - Entertainment News: Amar Ujala - Bollywood:बॉक्स ऑफिस पर  बंपर कमाई करतीं ओटीटी की ये फिल्में, लिस्ट के

डार्लिंग्स

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. फिल्म डार्लिंग्स में आलिया के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म से विजय वर्मा के करियर को भी नई दिशा मिली थ. सिनेमाघरों में न रिलीज कर इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.

ब्लडी डैडी

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ब्लडी डैडी भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म में शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसे बॉक्सऑफिस में नहीं बल्कि सीधा जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था.

also read

महिलाओं को मिलेगा 1 लाख, 2 बीवियों वालों को 2 लाख…कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल

Advertisement