बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की जीरो और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लोगों को जितना इंतजार है, उतना ही इंतजार सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली ‘भारत’ का भी है. बॉलीवुड के दबंग खान की यह फिल्म ईद 2019 पर रिलीज होगी. अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. ऐसे में फिल्म में इस बार ‘मौत के कुआं’ का भी एक सीन रखा गया है जो हाल ही में शूट भी किया गया. फिल्म के लिए यह खतरनाक सीन को शूट उत्तर प्रदेश के स्टंटबाजों ने किया है.
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अभी शानदान एक्शन सीक्वंस मौत का कुंआ पूरा किया, यह मेरी जिंदगी का सबसे दिलेर स्टंट है जसे उत्तर प्रदेश के राइडर्स ने पूरा किया है. बता दें कि अली अब्बास जफर की भारत में सलमान के फैंस को काफी एक्शन देखने को मिलेगा. यह फिल्म ओड टु माई फादर का हिंदी रीमेक है.
इस फिल्म में युद्ध के समय की घटनाओं को दिखाया जाएगा. फिल्म में एक आम इंसान के नजरिए से देश के 60 साल और उसमें आए बदलावों को दिखाया जाएगा. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल निभा रही हैं. हालांकि पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभा रही थीं. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी और निक जोनास की शादी को लेकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद कटरीना को फिल्म में कास्ट किया गया.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…