Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Maut Ka Kuwan: सलमान खान की भारत में मौत का कुआं सीक्वेंस शूट, यूपी के राइडर्स ने किया दिल दहला देने वाला स्टंट

Salman Khan Bharat Maut Ka Kuwan: सलमान खान की भारत में मौत का कुआं सीक्वेंस शूट, यूपी के राइडर्स ने किया दिल दहला देने वाला स्टंट

Salman Khan Bharat Maut Ka Kuwan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस को अब सिर्फ इंतजार उनकी अपकमिंग फिल्म 'भारत' का. फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है. ऐसे में फिल्म का एक मौत के कुआं का सीक्वेंस शूट हुआ है. इस खतरनाक स्टंट को करने के लिए उत्तर प्रदेश से स्टंटबाजों को बुलाया गया है.

Advertisement
Bollywood superstar Salman Khan film bharat Maut Ka Kuwan sequence shoot with up stunt riders
  • November 3, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की जीरो और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लोगों को जितना इंतजार है, उतना ही इंतजार सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली ‘भारत’ का भी है. बॉलीवुड के दबंग खान की यह फिल्म ईद 2019 पर रिलीज होगी. अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. ऐसे में फिल्म में इस बार ‘मौत के कुआं’ का भी एक सीन रखा गया है जो हाल ही में शूट भी किया गया. फिल्म के लिए यह खतरनाक सीन को शूट उत्तर प्रदेश के स्टंटबाजों ने किया है.

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अभी शानदान एक्शन सीक्वंस मौत का कुंआ पूरा किया, यह मेरी जिंदगी का सबसे दिलेर स्टंट है जसे उत्तर प्रदेश के राइडर्स ने पूरा किया है. बता दें कि अली अब्बास जफर की भारत में सलमान के फैंस को काफी एक्शन देखने को मिलेगा. यह फिल्म ओड टु माई फादर का हिंदी रीमेक है.

इस फिल्म में युद्ध के समय की घटनाओं को दिखाया जाएगा. फिल्म में एक आम इंसान के नजरिए से देश के 60 साल और उसमें आए बदलावों को दिखाया जाएगा. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल निभा रही हैं. हालांकि पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभा रही थीं. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी और निक जोनास की शादी को लेकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद कटरीना को फिल्म में कास्ट किया गया.

Salman Khan Niece Alizeh Agnihotri Debut: सलमान खान अपनी भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री को करेंगे लॉन्च, दबंग 3 से रख सकती हैं बॉलीवुड में कदम

Salman Khan Promotion Shahrukh Khan Zero: शाहरुख खान की फिल्म जीरो की प्रमोशन में जुटे सलमान खान, वीडियो वायरल

 

Tags

Advertisement