बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की भूमिका को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल फिल्म के एक भरोसेमंद सूत्र की मानें तो पहले जो स्क्रिप्ट प्रियंका चोपड़ा को लेकर लिखी गई थी, उनके फिल्म से निकलने के बाद और कैटरीना की एंट्री के बाद बदल दी गई है. सूत्रों की मानें तो पहले फिल्म में प्रियंका को रोल छोटा दिया गया था लेकिन अब कैटरीना कैफ के लिए रोल को बढ़ाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, भारत फिल्म में अब कैटरीना कैफ के रोल में ज्यादा डायलॉग, एक्शन और ड्रामा उनके फैंस को देखने के लिए मिलेगा. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ को उनके करियर का सबसे लंबा रोल दिया गया है. बता दें कि पहले इस फिल्म में लीड किरदार प्रियंका चोपड़ा निभा रही थीं. लेकिन उन्होंने मंगेतर निक जोनास से शादी की वजह से फिल्म से बाहर निकलने का फैसला कर लिया जिसके बाद कैटरीना को फिल्म में लिया गया.
भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा भी कई बड़े एक्टर्स काम कर रहे हैं. युवाओं की फेवरेट दिशा पटानी फिल्म में बड़ा रोल निभा रही हैं. वहीं जैकी श्रॉफ सलमान खान के पिता के रूप में नजर आएंगे. तब्बू इस फिल्म में सलमान खान की बहन का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म में नोरा फतेही, सुनिल ग्रोवर समेत कई और जाने माने चेहरे नजर आने वाले है. निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. साल 2019 ईद पर यह फिल्म रिलीज होगी.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…