Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman khan Bharat Katrina Kaif Role: भारत में सलमान खान के कहने पर बदला गया कैटरीना कैफ का रोल, अब निभाएंगी ये भूमिका !

Salman khan Bharat Katrina Kaif Role: भारत में सलमान खान के कहने पर बदला गया कैटरीना कैफ का रोल, अब निभाएंगी ये भूमिका !

Salman khan Bharat Katrina Kaif Role: सलमान खान की फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा का जाना एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को काफी फायदेमंद साबित हुआ है. पहले तो कैटरीना को प्रियंका के बदले फिल्म में लिया गया, अब सूत्रों से खबर है कि फिल्म में कैटरीना कैफ के रोल को बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
Bollywood superstar salman khan film bharat makers change and increase Katrina Kaif Role in movie
  • November 12, 2018 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की भूमिका को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल फिल्म के एक भरोसेमंद सूत्र की मानें तो पहले जो स्क्रिप्ट प्रियंका चोपड़ा को लेकर लिखी गई थी, उनके फिल्म से निकलने के बाद और कैटरीना की एंट्री के बाद बदल दी गई है. सूत्रों की मानें तो पहले फिल्म में प्रियंका को रोल छोटा दिया गया था लेकिन अब कैटरीना कैफ के लिए रोल को बढ़ाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, भारत फिल्म में अब कैटरीना कैफ के रोल में ज्यादा डायलॉग, एक्शन और ड्रामा उनके फैंस को देखने के लिए मिलेगा. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ को उनके करियर का सबसे लंबा रोल दिया गया है. बता दें कि पहले इस फिल्म में लीड किरदार प्रियंका चोपड़ा निभा रही थीं. लेकिन उन्होंने मंगेतर निक जोनास से शादी की वजह से फिल्म से बाहर निकलने का फैसला कर लिया जिसके बाद कैटरीना को फिल्म में लिया गया.

भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा भी कई बड़े एक्टर्स काम कर रहे हैं. युवाओं की फेवरेट दिशा पटानी फिल्म में बड़ा रोल निभा रही हैं. वहीं जैकी श्रॉफ सलमान खान के पिता के रूप में नजर आएंगे. तब्बू इस फिल्म में सलमान खान की बहन का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म में नोरा फतेही, सुनिल ग्रोवर समेत कई और जाने माने चेहरे नजर आने वाले है. निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. साल 2019 ईद पर यह फिल्म रिलीज होगी.

Katrina Kaif Bharat Diaries: कैटरीना कैफ का कैजुअल लुक भी फैंस को भाया, जल्द शुरू करेंगी सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग

salman khan and Aayush Sharma: सलमान खान के नक्शे कदम पर निकले जीजा आयुष शर्मा, हॉट बॉडी दिखाने के लिए उतार डाली शर्ट

 

Tags

Advertisement