बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनिल ग्रोवर, जैकी श्रॉफ की फिल्म भारत ने वीकेंड पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म का सलमान खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस में अच्छी सफलता मिली तो जाहिर हैं सलमान खान समेत फिल्म की पूरी टीम खुशी मना रही है. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी वीकेंड पर फिल्म को 150 करोड़ की कमाई होने पर फैन्स को शुक्रिया करते हुए प्यार जाताया है. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि भारत ने पांच दिनों में 150 करोड़ का कारोबार किया है. अपार प्रेम के लिए फैन्स का शुक्रिया.
सलमान खान की फिल्म भारत ईद 2019 के मौके पर रिलीज हुई और पहले दिन से ही फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ समेत कई बड़े कलाकारों ने काम किया है. दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद सभी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए हैं. माना जा रहा है कि सलमान खान की भारत जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. फिल्म में सलमान खान के रूप में एक व्यक्ति के जवान से लेकर बूढ़े होने तक कई लुक दिखाए गए हैं. सबसे खास बात है कि फिल्म के हर एक लुक में सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान की भारत में पहले कैटरीना कैफ का रोल प्रियंका चौपड़ा निभाने वाली थीं. हालांकि, उसी दौरान उनकी और निक जोनास की शादी भी थी जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी. बाद में फिल्म में उनकी जगह कैटरीना कैफ को साइन कर लिया गया. फिल्म में दिशा पटानी ने भी अहम भूमिका निभाई है, हालांकि पर्दे पर वे ज्यादा देर तक नजर नहीं आई. लेकिन उनका और सलमान के गाने पर जरूर लोग नाचने पर मजबूर हो गए. हाल ही में सलमान खान अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी थे जो इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है. दबंग 3 के अलावा ईद 2020 पर सलमान खान की इंशाल्लाह रिलीज होगी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट लीड किरदार में नजर आएंगी.
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…