Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dabangg 3 Video: मध्य प्रदेश में दबंग 3 स्टार सलमान खान को देख भीड़ बेकाबू, वीडियो वायरल

Salman Khan Dabangg 3 Video: मध्य प्रदेश में दबंग 3 स्टार सलमान खान को देख भीड़ बेकाबू, वीडियो वायरल

Salman Khan Dabangg 3 Video: दबंग 3 की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे सुपरस्टार सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स और सूबे की पुलिस को नमस्ते, सलाम कहा है. वीडियो में सलमान खान के फैन्स उनकी एक झलक पाने के बाद बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • April 3, 2019 11:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में स्टारडम के मामले में सबको पछाड़ देने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने मध्य प्रदेश में अपने फैन्स और राज्य पुलिस को नमस्ते, सलाम कहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर सलमान खान ने ये मैसेज दिया है. वीडियो में सलमान खान की एक झलक पाने के लिए फैन्स का उत्साह अलग ही नजर आ रहा है. इस दौरान सलमान खान इशारों से अपने फैन्स की ओर हाथ उठाकर शुक्रिया कहने की कोशिश कर रहे हैं.

सलमान खान की दबंग सरीजी के तीसरे पार्ट की शूटिंग की शुरुआत मध्य प्रदेश एक छोटे से कस्बे से हो चुकी है. खास बात है कि दबंग 1 को अभिनव कश्यप, पार्ट 2 को अरबाज खान और अब तीसरे भाग को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bvy54ziAyZR/

दबंग 3 से काफी उम्मीद
सलमान की दबंग के पिछले दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे. ऐसे में तीसरे पार्ट से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है. दबंग 1 और 2 की तरह पार्ट 3 में भी सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में होंगी, वहीं माही गिल और अरबाज खान भी फिल्म में अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BvwLtm7F2ZJ/

2019 के अंत तक होगी फिल्म रिलीज
सूत्रों की मानें तो फिल्म साल 2019 के अंत दिवाली या क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. हालांकि रिलीज डेट की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सलमान खान के फैन्स उन्हें चुलबुल पांडे अंदाज में देखने के लिए जरूर उत्साहित हैं.

https://www.instagram.com/p/BvtFMmAFLuF/

सलमान खान के लिए कभी लकी साबित हुए थे प्रभु देवा
बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया से सलमान खान के करियर की शुरुआत तो बेहद शानदार रही लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनके स्टारडम खोता जा रहा था. लेकिन साल 2009 में वाटेंड फिल्म रिलीज हुई और सलमान के करियर ने एक बार फिर यू टर्न ले लिया. साल 2010 में सलमान खान की दबंग रिलीज हुई और उनके स्टारडम को चार चांद लग गए. जिसके बाद से सलमान खान फिल्मी जगत के टॉप सितारे बने हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BvrJYOFgkt4/

अब भारत का इंतजार है
हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म ईद 2019 पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में है. फिल्म का टीजर लॉन्च हो सकता है जिसे सलमान के फैन्स ने काफी पसंद भी किया है.

Salman Khan Dabangg 3: दबंग 3 का टाइटल ट्रैक होगा धुआंधार, 500 बैकग्राउंड डांसर के साथ मध्यप्रदेश के महेश्वर में हुड हुड दबंग दबंग करेंगे सलमान खान

Salman Khan Films: सुल्तान से लेकर शुद्धी तक इन 6 फिल्मों में बजरंगी भाईजान सलमान खान संग बननी थी दीपिका पादुकोण की जोड़ी लेकिन…

Tags

Advertisement