मुबंई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इस साल मिलने वाली डी.लिट सम्मान पाने वाली सूची से उनका नाम बाहर कर दिया है. पश्चिम बंगाल के रवींद्र भारती विश्वविद्यालय ने अमिताभ को ये सम्मान देने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय ने अमिताभ को सम्मान ना देने की वजह भी बताई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि अनुपस्थित रहने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मानद उपाधि नहीं दी जाएगी.
बता दें कि, इन दिनों अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को लेकर बिजी हैं. उन्होनें पहले ही कहा था कि शूटिंग के चलते 8 मई को विश्वविद्यालय के 43 वें दीक्षांत समारोह में डी लिट उपाधि नहीं ले पायेंगे. ऐसे में राज्यपाल ने कहा है कि जो व्यक्ति अनुपस्थित रहेगा उसको ये मानद उपाधि नही दी जाएगी. कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जिन अन्य फेमस हस्तियों को ये मानद उपाधि दी जानी है, उनमें लेखक नबनिता देव सेन, चित्रकार जतिन दास और शास्त्रीय गायक पंडित अमियारंजन बंदोपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं.
इन दिनों अमिताभ अपनी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्टर ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ 102 साल के बुजुर्ग के रोल में हैं वही ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की डिमांड थी अमिताभ को उम्रदराज दिखाना इसके लिए उन्हें घंटों मेकअप का सहारा लेना पडता था. बता दें, ये जोड़ी 27 साल बाद स्क्रीन शेयर करने जा रही है.
OMG 102 नॉट आउट के लिए मेकअप करवाने में अमिताभ बच्चन को लगता था घंटों समय
अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर की जमकर की तारीफ, कहा- हमेशा कहता हूं कि वो गॉड गिफ्टेड है
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…