Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Salman khan : सलमान खान के बर्थडे पर जाने उनकी 10 सुपरहिट फिल्में

Happy Birthday Salman khan : सलमान खान के बर्थडे पर जाने उनकी 10 सुपरहिट फिल्में

Happy Birthday Salman khan :आज बॉलीवुड में दा सलमान खान का बर्थडे है. आज सलमान का ऐसा मुकाम बन गया है जिसे देखने के बाद उनके फैंस बस उनके स्टाइल को कॉपी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. सलमान ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी कुछ फिल्मों ने सलमान खान से उनको दा सलमान खान बना दिया.

Advertisement
  • December 27, 2018 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान का आज बर्थडे है. इस मौके पर पूरे बी-टाऊन में महफिल सजी हुई है. आज सलमान खान 53 साल के हो गए हैं. आज सलमान खान ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सलमान खान ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. इनकी सभी फिल्मों में सलमान एक अलग अंदाज में दिखने को मिलते हैं. अपने करियर की शुरुआत इन्होंने बीवी हो तो ऐसी से की है. इसके बाद इनको मैंने प्यार किया से बड़ी सफलता हासिल हुई. इसके बाद सलमान खान नहीं रुके और इन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी. तो आइये बात करते सलमान खान की 10 हिट फिल्मों की.

1.सुल्तान: इस फिल्म न दर्शकों का दिल जीत लिया. एक पहलवान की भूमिका निभाने वाले सलमान खान ने इस फिल्म में ना सिर्फ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का दिल जीता बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

2.बजरंगी भाईजान: इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में पाकिस्तान और भारत के बीच दर्शकों के बीच एक अच्छा संदेश दिया. सलमान खान के जिंदगी में ये फिल्म जबरदस्त साबित हुई.

https://www.instagram.com/p/Br2cF9QATnu/

3. टाइगर जिंदा है : इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया. दर्शकों ने इस फिल्म की तारीफ की.सलमान खान के करियर के लिए यह फिल्म जबरदस्त साबित हुई. इस फिल्म में सलमान के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया गया.

4. दबंग: इस फिल्म में सलमान के स्टाइल को बहुत पसंद किया गया. यही नहीं इस फिल्म में सलमान खान का स्टाइल दर्शकों को इतना पसंद आया कि सभी रियल लाइफ में उनके स्टाइल को अपनाने लगे.

https://www.instagram.com/p/Br0c7cSAGF6/

5. बॉडीगार्ड: 2011 में आई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया. इस फिल्म में करीना कपूर के बॉडीगार्ड बनें सलमान खान न सभी का दिल जीता. इस फिल्म ने 142 करोड़ रुपये की कमाई की.

6. पार्टनर: इस फिल्म में लव गुरु की भूमिका निभाने वाले सलमान खान की जोड़ी गोविंदा के साथ बहुत ही जबरदस्त लगी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत चली और दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना पाई .

https://www.instagram.com/p/BrzHM1XgPcl/

7. रेडी: 2011 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की.सलमान खान अनपी फिल्मों के माध्यम से हमेशा दर्शकों के दिलों में राज करते रहे है.

8.  जय हो:  इस फिल्म  ने सलमान खान के   करियर में वो मुकाम दिया  जिसकी उन्होंने  भी कल्पना नहीं की होगी.  इस फिल्म  ने 111 करोड़  रुपये की कमाई  की . 

https://www.instagram.com/p/Bq7EtZ2g2sI/

9.  हम दिल दे चुके सनम :   इस फिल्म में  तो मानों सलमान खान के फैंस की तादाद ही बड़ा दी. इस फिल्म  में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ  सलमान  की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. 

 

10. किक:  ये  सलमान खान के करियर में पहली फिल्म थी जो 100 करोड़  की कमाई करने वाली साबित  हुई थी. इस  फिल्म में सलमान खान  न  किक लेने के लिए अपने हर काम को छोड़ते रहते हैं. 

Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान ने पनवेल फॉर्महाउस में मनाया जन्मदिन, कैटरीना कैफ-मौनी रॉय से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे हुए शामिल

Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान ने पनवेल फॉर्महाउस में मनाया जन्मदिन, कैटरीना कैफ-मौनी रॉय से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे हुए शामिल

 

 

 

Tags

Advertisement