मुंबई: अयोध्या की रामलीला इस साल एक नए और भव्य रूप में प्रस्तुत की जाएगी जिसमें कई प्रमुख कलाकार हिस्सा लेंगे। मुंबई में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान, अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने घोषणा की कि यह रामलीला 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से लाइव प्रसारित की जाएगी जिसे दूरदर्शन पर देखा जा सकेगा इसके साथ ही इस बार देश की सबसे बड़ी रामलीला में कौन-कौन से सितारें नज़र आएंगे उसका भी ज़िक्र किया गया.
इस बार अयोध्या की रामलीला में मशहूर अदाकारा भाग्यश्री ‘वेदमती’ की भूमिका में नजर आएंगी वहीं अभिनेता बिंदु दारा सिंह ‘भगवान शंकर’ का किरदार निभाएंगे। इसे के साथ इस बार ‘भगवान राम’ की भूमिका वेद सागर नज़र आने वाले है और ‘मां सीता’ का किरदार मंगिशा निभाती हुई नज़र आएंगी। अध्यक्ष सुभाष मालिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, जिसमें इस बार बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री ‘वेदमती’ की भूमिका निभाएंगी। वेद सागर ‘भगवान राम’ का किरदार निभाएंगे और मंगिशा ‘मां सीता’ की भूमिका में नजर आएंगी। बिंदु दारा सिंह, जो कई वर्षों से ‘भगवान हनुमान’ की भूमिका निभा रहे थे, इस बार ‘भगवान शंकर’ की भूमिका में दिखाई देंगे।
अन्य प्रमुख कलाकारों में रजा मुराद ‘राजा दशरथ’ के रूप में, राकेश बेदी ‘राजा जनक’ की भूमिका में, और मनीष शर्मा ‘रावण’ के किरदार में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप जिन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. वह भी रामलीला का हिस्सा होंगी। सुभाष मालिक ने आगे कहा कि अयोध्या की रामलीला को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर सराहना मिली है। पिछले साल इस रामलीला को 36 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा था और इस साल उनकी कोशिश है कि 50 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देखें।
यह भी पढ़ें: संजय दत्त अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर की ‘KD – द डेविल’ की पहली झलक
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…