नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री जितना नाम देती है उतनी ही शोहरत भी बरसाती है. लेकिन हर इंसान के जीवन में बुरा समय जरूर आता है. ऐसा ही बॉलीवुड या कहें हिंदी सिनेमा के कलाकारों के साथ भी हुआ. इनमे से कई ऐसे कलाकार थे जो बेतहाशा प्यार कमाने के बाद भी एक समय में […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री जितना नाम देती है उतनी ही शोहरत भी बरसाती है. लेकिन हर इंसान के जीवन में बुरा समय जरूर आता है. ऐसा ही बॉलीवुड या कहें हिंदी सिनेमा के कलाकारों के साथ भी हुआ. इनमे से कई ऐसे कलाकार थे जो बेतहाशा प्यार कमाने के बाद भी एक समय में कंगाल हो गए थे. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन अभिनेताओं के नाम हैं शामिल।
सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहनशाह भी अपने जीवन में काफी बुरे दौर से होकर गुजर चुके हैं. हालांकि आज इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. दरअसल एक समय ऐसा आया था जब उनके करियर में सभी फिल्में फ्लॉप होने लगी थीं. साल 2000 में बिग बी की एबीसीएल दिवालिया घोषित हो चुकी थी. उन्हें कई प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी और वह चंद दिनों में ही पाई-पाई के मोहताज हो गए. इसके बाद उन्होंने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति और यश चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का सहारा लिया. लेकिन इसी शो और इसी फिल्म ने उनके जीवन को बदल दिया और वह एक बार फिर महानायक बन गए.
बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान के नाम से आज शाहरुख़ खान को जाना जाता है. उनका केवल नाम ही रॉयल नहीं है बल्कि उनके पास आज बेशुमार दौलत है. लेकिन उनके जीवन में एक दौर ऐसा आया था जहां उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं इसी बीच वह जब रा-वन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे तो यह भी फ्लॉप हो गई. फिल्म पर उनके कुल 150 करोड़ के आसपास पैसे लगे थे. लेकिन फिल्म इतनी बुरी तरह पिटी कि वह कंगाल हो गए.
हिना से लेकर, बॉबी और राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों को बनाने वाले राज कपूर का काम इंडस्ट्री में दशकों तक जाना जाएगा. उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं लेकिन राज कपूर भी कंगाली के दौर से गुज़र चुके हैं. दरअसल फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ को प्रोड्यूस करते समय उन्होंने अपना सब कुछ लगा दिया था. इसके बाद राज कपूर की फिल्म फ्लॉप हो गई और वह कंगाल हो गए.
90 के दशक में कॉमेडी से लेकर डांस तक गोविंदा ने खूब नाम कमाया. लेकिन एक समय में उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं. उस दौरान वह कर्ज़े में डूब गए थे. इस बार का ज़िक्र उन्होने अपने कई इंटरव्यू में किया है. हालांकि सलमान खान ने आगे आकर उनकी मदद की और आज वह फिर इंडस्ट्री में वापसी कर चुके हैं.
आनंद से लेकर नमक हराम तक राजेश खन्ना की फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री का पहला सुपर स्टार बनाया. लेकिन काका के अंतिम दिन बड़े ही मुश्किलों के साथ गुजरे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा. उनके बंगले आशीर्वाद के मेंटेनन्स के लिए उनके पास पैसे नहीं थे.