नई दिल्ली : सुष्मिता सेन एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आने वाली हैं जहां बीते गुरुवार उन्होंने अपनी अगली फिल्म ताली की घोषणा की है. सुष्मिता सेन की यह फिल्म ट्रांसजेंडर महिला पर आधारित है जिसमे वह पहली बार ट्रांसजेंडर के रोल में नज़र आने वाली हैं. इसी बीच ट्रांसजेंडर के किरदारों पर अब चर्चा तेज हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से सितारे हैं जिन्होंने पर्दे पर ट्रांसजेंडर का रोल निभाया.
सदाशिव अमरापुरकर भले ही इस दुनिया में ना रहे हों लेकिन उनका ट्रांस किरदार हमेशा के लिए अमर रहेगा. उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म सड़क में ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था. संजय दत्त और पूजा भट्ट की इस फिल्म में वह बतौर विलेन नज़र आए थे.
दिग्गज अभिनेता परेश रावल भी पर्दे पर ट्रांसजेंडर बन चुके हैं उन्होंने ये रोल साल 1997 में आई तमन्ना फिल्म के लिए किया था. पूजा भट्ट, शरद कपूर और मनोज बाजपेयी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे.
पर्दे पर जादू करने वाले आशुतोष राणा ने अपने ट्रांसजेंडर रोल से पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. उन्होंने मशहूर ट्रांसजेंडर शबनम मौसी का रोल निभाया था. बता दें, शबनम मौसी पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ा था. यह फिल्म साल 2005 में आई थी जिसका नाम शबनम मौसी था.
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले दिग्गज अभिनेता रवि किशन भी ट्रांसजेंडर के रोल में नज़र आ चुके हैं. फिल्म बुलेट राजा में उन्होंने ये किरदार निभाया था. इस फिल्म में सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में थे जो साल 2013 को रिलीज़ हुई थी.
साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म लक्ष्मी में अक्षय कुमार भी ट्रांसजेंडर के किरदार में नज़र आ चुके हैं. उनके इस किरदार को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी. बावजूद इसके यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. दरअसल ये फिल्म साउथ सिनेमा की हिट सीरीज कंचना की रीमेक थी.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…