Advertisement

Bollywood Stars: इन सितारों ने अभिनय छोड़ दूसरे प्रोफेशन में आजमाई अपनी किस्मत, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल

नई दिल्लीः बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। वहीं, कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर दूसरे प्रोफेशन में अपनी दिलचस्पी दिखाई । आज बॉलीवुड के ये सितारे प्रोफेसर, किसान और बिजनेस मैन बन अपनी जिंदगी जी रहे हैं। तो आइए पड़ते हैं इस लिस्ट में किस सितारे का नाम […]

Advertisement
Bollywood Stars: इन सितारों ने अभिनय छोड़ दूसरे प्रोफेशन में आजमाई अपनी किस्मत, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल
  • November 27, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। वहीं, कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर दूसरे प्रोफेशन में अपनी दिलचस्पी दिखाई । आज बॉलीवुड के ये सितारे प्रोफेसर, किसान और बिजनेस मैन बन अपनी जिंदगी जी रहे हैं। तो आइए पड़ते हैं इस लिस्ट में किस सितारे का नाम शामिल हैं।

विवेक मशरूdino morea anas rashid vivek mashru mayuri kango sahill khan stars left acting and chose another profession

सीआईडी में इंस्पेक्टर का अभिनय करने वाले विवेक मशरू तो आप सभी को याद ही होंगे। विवेक मशरू भी इस लिस्ट में हैं। अभिनेता ने एक्टिंग के करियर को छोड़कर दूसरा प्रोफेशन चुनना पसंद किया। विवेक अब बेंगलुरु की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

मयूरी कांगोdino morea anas rashid vivek mashru mayuri kango sahill khan stars left acting and chose another profession

मयूरी कांगो को ‘पापा कहते हैं’ फिल्म से काफी लोकप्रियता मिली थी। साल 2009 में अभिनेत्री ने एक्टिंग को छोड़कर करियर ऑप्शन चुना। अभिनेत्री आज गूगल में नौकरी कर के अपनी जिन्दगी जी रही हैं।

साहिल खानdino morea anas rashid vivek mashru mayuri kango sahill khan stars left acting and chose another profession 

साहिल खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अभिनेता ने भी एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर दूसरा करियर ऑप्शन में जाना पसंद किया। साहिल खान आज गोवा में अपना ट्रेनिंग सेंटर चला रहे हैं। अभिनेता ने ‘एक्सक्यूज मी’ और ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों में कार्य किया है।

अनस रशीदdino morea anas rashid vivek mashru mayuri kango sahill khan stars left acting and chose another profession

‘दीया और बाती हम’ में सूरज के किरदार फेमस हुए अनस रशीद भी आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं। अभिनेता ने एक्टिंग के करियर को छोड़कर दूसरा प्रोफेशन चुना। आज अनस रशीद किसान बन कर खेती का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – http://Delhi: भाजपा का दिल्ली सरकार पर आरोप , कहा – भ्रष्टाचार केजरीवाल की गारंटी

Advertisement