Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo Allegation: महिला जर्नलिस्ट के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए संगीन आरोप

#MeToo Allegation: महिला जर्नलिस्ट के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए संगीन आरोप

#MeToo Allegation: महिला जर्नलिस्ट के बाद अब सिंगर सोना महापात्रा ने भी गायक कैलाश खेर पर संगीन आरोप लगाए हैं. सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के उस दावे की धज्जिया उड़ा दी जिसमें वो खुद को संगीत का सिंपल बंदा कहते फिरते थे.

Advertisement
sona mahapatra #metoo kailash kher
  • October 10, 2018 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo Allegation: बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में इन दिनों #metoo कैंपेन की लहर सी चल रही हैं. तनुश्री दत्ता – नाना पाटेकर विवाद से ये मुद्दा क्या उठा एक के बाद से कई शरीजादों के काले चेहरे बेपर्दा हो गए. रजत कपूर, चेतन जगत, विकास बहल और आलोक नाथ जैसे कई बड़े चेहरों का नाम इस #MeToo कैंपेन में सामने आया. कैलाश खेर पर भी एक महिला जर्नलिस्ट ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और अब सिंगर सोना महापात्रा ने भी उन पर संगीन आरोप लगाए है. सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के उस दावे की हवा निकाल दी है जिसमें वो हर मंच पर खुद को संगीत का सिंपल बंदा कहने नजर आते थे.

सोना महापात्रा ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए अपने पहले ट्वीट में सोनमा महापात्रा ने लिखा, ‘एक कॉसर्ट में मेरा और कैलाश खेर का बैंड परफॉर्म करने वाला थी. इसके बाद हम दोनों प्रृथ्वी कैफे में मिले. इस दौरान कैलाश खेर ने ये कहते हुए मेरी जांघ पर हाथ रखा कि तुम बहुत खूबसूरत हो.  ये जानकर अच्छा लगता है कि तुम एक म्यूजिशियन को मिली ना की किसी एक्टर को. इसके बाद मैं वहां से निकल गई.’

 सोना ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि कैलाश खेर की मनमानी यहां तक ही नहीं रूकी इसके बाद कैलाश लगातार मुझे फोन करने लगे.  सोना महापात्रा ने अपने इस ट्वीट में कैशाल खेर पर तो संगीन आरोप लगाए ही साथ ही अन्नु मलिक  पर भी निशाना साधा. गौरतलब है कि #metoo कैंपेन से हर महिला को अपने साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत दी है. 

https://www.instagram.com/p/Bovkb6BFD8m/?taken-by=sonamohapatra

#MeToo दीवार, आंखे जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर गौरांग दोषी पर स्त्री एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने लगाया हिंसा का आरोप

#MeToo Alok Nath Social Media Reaction: रेप मामले में फंसे संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ, लोग बोले-जेल में डालो

https://www.bhaskar.com/bollywood/news/sona-mahapatra-metoo-story-about-kailash-kher-0893372.html

 

Tags

Advertisement