प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की गायकी के लाखों लोग दीवाने हैं और उनके कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ जुटती है। 22 दिसंबर को मोनाली ठाकुर वाराणसी में एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। सिंगर और उनकी टीम इस शो को लेकर काफी उत्साहित थीं। लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें खराब व्यवस्था का सामना करना पड़ा।
मुंबई: प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की गायकी के लाखों लोग दीवाने हैं और उनके कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ जुटती है। लेकिन हाल ही में वाराणसी में हुए उनके कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिससे सिंगर को बीच में ही शो छोड़कर जाना पड़ा. सिंगर ने बुरे मैनेजमेंट पर नाराजगी जाहिर की और अपने फैंस से माफी भी मांगी।
22 दिसंबर को मोनाली ठाकुर वाराणसी में एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। सिंगर और उनकी टीम इस शो को लेकर काफी उत्साहित थीं। लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें खराब व्यवस्था का सामना करना पड़ा। एक वीडियो में मोनाली ने बताया कि स्टेज सेटअप बेहद खराब था, जिससे परफॉर्म करना मुश्किल हो गया। मोनाली ने स्टेज से कहा, “मेरा दिल टूट गया है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर यहां बनाया गया है, वह बेहद खराब है। यह स्टेज जानलेवा हो सकता है। डांसर्स मुझे शांत रहने को कह रहे हैं, लेकिन सब कुछ गड़बड़ है। मैं अपने फैंस से माफी मांगती हूं कि यह शो यहां खत्म करना पड़ रहा है। लेकिन वादा करती हूं कि अगली बार बेहतर शो लेकर लौटूंगी।”
View this post on Instagram
वहीं, इवेंट आयोजकों ने मोनाली के आरोपों को गलत बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोजकों का कहना है कि सिंगर ने होटल में उन्हें चार घंटे तक इंतजार कराया और प्रेस से बातचीत करने से इनकार कर दिया। आयोजकों के मुताबिक, सिंगर की लेटलतीफी की वजह से लोकल मीडिया बिना बातचीत किए लौट गई।
मोनाली ठाकुर के हिट गानों में “मोह मोह के धागे,” “जरा जरा टच मी” और “ख्वाब देखे” शामिल हैं। बता दें वह स्विट्जरलैंड में रहती हैं और सिंगिंग कमिटमेंट्स के लिए भारत आती रहती हैं। इंडियन आइडल 2 की कंटेस्टेंट रह चुकीं मोनाली को उनकी सुरीली आवाज और खास अंदाज के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेशी, आज होगी पूछताछ