बॉलीवुड डेस्क, मुंबईःKailash Kher sexual harassment row: एक महिला पत्रकार के साथ यौन शोषण के आरोपों से घिरे गायक कैलाश खेर ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे खुद पर लगे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुई. यह आरोप सरासर गलत हैं. मेरे साथ काम कर चुका हर व्यक्ति जानता है कि मैं किस तरह का इंसान हूं. अगर किसी को कोई बात गलत लगी है या किसी तरह की गलतफहमी पैदा हुई तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.’
कैलाश खेर ने कहा, ‘मुझे महिला पत्रकार के आरोपों के बारे में तब पता चला जब मैं पटना में था. मैं सफर कर रहा था. मुझे नहीं याद कि कभी कोई ऐसी घटना हुई है. मैं ज्यादातर वक्त तो अपनी छोटी सी दुनिया में ही व्यस्त रहता हूं लेकिन फिर भी अगर किसी को कोई गलतफहमी हुई है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. जो लोग मुझे जानते हैं और मेरे साथ काम कर चुके हैं वो लोग इस बात को जानते हैं कि मैं इंसानियत का कितना सम्मान करता हूं. खास तौर से महिलाओं का और खास तौर से वो महिलाएं जो मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं क्योंकि उनका काम बहुत ही मुश्किल होता है.’
बताते चलें कि एक महिला फोटो जर्नलिस्ट ने कैलाश खेर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी एक अन्य साथी के साथ उनका इंटरव्यू लेने गई थी. फोटो लेने के दौरान कैलाश खेर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. पीड़िता ने इस बात को साझा करते हुए कुछ ट्वीट भी किए थे. गौरतलब है कि बॉलीवुड इस समय ‘मी टू’ कैंपेन के साये में घिरा हुआ है. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर भी संगीन आरोप लगाए हैं.
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…