मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की भारी ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद साल की अपनी तीसरी रिलीज फिल्म ‘डंकी’ के लिए तैयार हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म की उल्टी गिनती जोरों से चल रही है. बता […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की भारी ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद साल की अपनी तीसरी रिलीज फिल्म ‘डंकी’ के लिए तैयार हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म की उल्टी गिनती जोरों से चल रही है. बता दें कि बीते दिन शाहरुख अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए दुबई में एक इवेंट में शामिल हुए है.
इवेंट में बातचीत के दौरान अभिनेता शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की रियेक्ट के कारण अपनी फिल्में देखने में अजीब लगता है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यही नहीं कुछ लोग तो अपने सोशल मीडिया पर बुरी तरह उनकी मिमिक्री करते हैं. फिल्म ‘डंकी’ अभिनेता ने कहा कि ‘आज कल सोशल मीडिया पर सब मेरी मिमिक्री करते रहते हैं. दरअसल मुझे ये समझ नहीं आता कि किरण वाला डायलॉग मैंने ऐसे कब बोला था कि ‘ओह, आई लव यू कक्क किरण’ , तो कुछ लोग तो ज्यादा बुरी तरह मेरी मिमिक्री करते हुए बोलते हैं कि ‘आई लव यू, केकेके किरण’. मैंने ऐसे तो बोला ही नहीं है, बता दें कि सोशल मीडिया पर ये सब देखकर मुझे अपनी ही फिल्में देखने में बहुत अजीब-सा लगता है’.
बता दें कि शाहरुख ने अपने बच्चों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मेरे 3 बच्चे हैं, और मेरा बड़ा बेटा 26, बेटी 23 और छोटा बेटा 10 साल का है. दरअसल मुझे ये खुद ही एहसास नहीं हुआ कि मुझे और गौरी को दिल्ली से यहां आए हुए 30-35 साल हो गए है, और यहां तक की मुझे फिल्मों में काम करते हुए 24 साल भी हो गए हैं. वो दिन भी बीत गए जब मैं अपने बच्चों से कहता था कि ‘आओ, मेरी फिल्म देखो’. पहले जब मैंने उनको अपनी फिल्म दिखाई तो वो मेरी बहुत तारीफ करते थे, लेकिन बाद में वो कहने लगे ‘पापा, आपके बाल कैसे हैं,देखो,आप कितने अजीब दिखते थे?’