सेलेब्स एड वर्ल्ड में भयानक मार-काट, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने छीना करीना कपूर खान का काम, रणबीर कपूर ने झटका सैफ अली खान से ब्रांड

सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू इससे तय होती है कि उसकी कमाई कितनी है, उसे कितना काम और विज्ञापन मिल रहा है. 2017 में ब्रांड वैल्यू के हिसाब से विराट कोहली नंबर 1 पर आ गए हैं जो ताज शाहरुख खान के पास था. करीना कपूर खान से एक-एक ब्रांड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने झटक लिया तो रणबीर कपूर ने सैफ अली खान से एक एड हथिया लिया.

Advertisement
सेलेब्स एड वर्ल्ड में भयानक मार-काट, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने छीना करीना कपूर खान का काम, रणबीर कपूर ने झटका सैफ अली खान से ब्रांड

Aanchal Pandey

  • December 22, 2017 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ई दिल्ली. विज्ञापन की जालिम दुनिया में नाकामी, चढ़ती उम्र और घटते काम से सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू धड़ाम से गिरती है और जैसे ही ब्रांड वैल्यू नीचे जाती है तो कंपनियां ब्रांड एंबैसडर बदलने में जुट जाती हैं. ब्रांड और प्रोडक्ट के विज्ञापन यानी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराना चेहरा हटाकर नया चेहरा लाया जाता है. सेलिब्रिटी अगर महिला हो तो शादी के बाद ब्रांड वैल्यू में और भयानक गिरावट आती है. सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट यानी सेलिब्रिटी वाले विज्ञापनों की दुनिया में ये मार-काट हमेशा मची रहती है जिसकी वजह से छम्मक छल्लो गर्ल और पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान के हाथ से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने एक-एक ब्रांड छीन लिए.

डफ एण्ड फेल्प्स ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट 2017 के हवाले से हम आपको अब बताएंगे कि इस साल और उससे पहले हाल के दिनों में किस सेलिब्रिटी के हाथ से किस सेलिब्रिटी से कौन से ब्रांड का एड और एंडोर्समेंट हथियाया. इस साल के ब्रांड वैल्यू लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 144 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ देश के नंबर 1 सेलिब्रिटी बन गए हैं और लंबे समय से नंबर 1 पर चल रहे किंग और बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान 106 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ नंबर 2 पर खिसक गए हैं.

कोका कोला ने सलमान खान से थम्स अप का बोतल लेकर रणवीर सिंह को थमाई: इस साल करीना कपूर खान सबसे ज्यादा घाटे में रहीं. हेड एण्ड शोल्जर शैंपू के एड से रणवीर सिंह ने उनको खिसकाया तो आलिया भट्ट ने उनके हाथ से फिलिप्स का ब्रांड एंडोर्समेंट झटक लिया. करीना कपूर खान के पति और शानदार एक्टर सैफ अली खान के हाथ से लेज चिप्स निकलकर रणबीर कपूर की ऊंगलियों में फंस गया. सलमान खान के हाथ से थम्स अप की बोतल छीनकर कोका कोला वालों ने रणवीर सिंह को थमा दी जो बोतल दबंग खान 2012 से ही पकड़कर एड में हैरतअंगेज स्टंट भरे करतब दिखा रहे थे.

शाहरुख खान की कलाई से टैग ह्यूर की घड़ी रणबीर कपर ने उतार ली: रणबीर कपूर ने शाहरुख खान की कलाई में सजने वाली टैग ह्यूर की घड़ियों को पहन लिया. प्रियंका चोपड़ा से हीरो और गार्नियर का काम आलिया भट्ट ने छीन लिया. जिनके हाथ से काम निकला उनमें सलमान खान, शाहरुख खान, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा हैं और जिनके हाथ में ये काम गया उनमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर हैं. आलिया भट्ट को फ्रूटी, रणवीर सिंह को स्विटजरलैंड टूरिज्म और तापसी पन्नू को होंडा स्कूटर का एड मिला. मैसेज साफ है- उम्र का लिहाज करो. यंग जेनरेशन को आगे आने दो. यंग इंडिया तक माल बेचने दो. वजह भी है और ये वजह है वो अनुमान कि 2020 तक भारत के लोगों का एवरेज एज 29 साल होगा यानी एकदम जवान इंडिया.

जूही चावला की जगह अब परिणीति चोपड़ा खा रही हैं कुरकुरे: गार्नियर ने टाइगर श्रॉफ को ब्रांड एंबैसडर बना लिया है जिस ब्रांड को पहले जॉन अब्राहम और सुशांत सिंह राजपूत देख रहे थे. गार्नियर ने अभी तीनों को यूज करने का फैसला किया है लेकिन नए जेनरेशन की एंट्री हो गई है. आलिया भट् ने फिलिप्स के लिए जिन करीना कपूर को रिप्लेस किया वो करीना कपूर उनकी फेवरिट और आदर्श रही हैं. कुरकुरे के एड में जूही चावला की जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली.

अनुष्का शर्मा ने झटका प्रीति जिंटा से टीवीएस स्कूटी ब्रांड: अनुष्का शर्मा ने जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु से क्लीन एण्ड क्लीयर का एड झटक लिया. अनुष्का ने प्रीति जिंटा के हाथ से टीवीएस स्कूटी का ब्रांड एंडोर्समेंट भी छीन लिया. स्मार्टफोन ब्रांड एंडोर्समेंट में तो यंग जेनरेशन का ही दबदबा है जहां आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का जलवा छाया हुआ है. 2016 में ब्रांड वैल्यू के हिसाब से टॉप 15 सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल लोगों ने कुल 234 ब्रांड का एड किया था जिसमें 64 परसेंट 149 एड मिलेनियल सेलिब्रिटी ने किया था. मिलेनियल मतलब वो जो 1981 से 2001 के बीच पैदा हुए हैं.

विराट कोहली ने सिर्फ प्युमा से 8 साल की ब्रांड डील में कमाए 110 करोड़: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जर्मन लाइफस्टाइल ब्रांड प्युमा के साथ 110 करोड़ में 8 साल की डील की है. इस डील का वैल्यू कितना बड़ा है ये इससे समझ में आएगा जब आपको पता चलेगा कि सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में करीब 50 ब्रांड के लिए काम किया और उससे 500 करोड़ से कुछ ज्यादा कमाया. महेंद्र सिंह धोनी की ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करीब 180 करोड़ रही है.

वैसे सलमान खान के हाथ से क्या छिना और कोई क्या छीन लेगा, इससे बेपरवाह दबंग खान की नई फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिर पर धमाल मचा रही है. 22 दिसंबर को रिलीज हुई कैटरीना कैफ और सलमान की टाइगर जिंदा है चार दिन में 150 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ चुकी है. टाइगर जिंदा है के 100 करोड़ से ज्यादा कमाने के साथ ही सलमान खान बॉलीवुड में 100 करोड़ कमाई वाली फिल्मों के क्लब में सबसे ज्यादा 12 फिल्मों के साथ बॉलीवुड के बेताज बादशाह और शहंशाह बन गए हैं. सलमान की दो फिल्में तो 300 करोड़ क्लब में हैं और टाइगर जिंदा है की रफ्तार देखकर तो यही लग रहा है कि ये भी 300 करोड़ के क्लब में घुसने वाली है.

सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई देकर फिर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, खुदा से खौफ खाने की मिली नसीहत

Tags

Advertisement