Bollywood Reporter Boycott Kangana Ranaut: कंगना रनौत का फिल्म रिपोर्टर से झगड़ा बॉयकॉट तक पहुंच चुका है. इस पूरे मामले पर अब एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने साफ तौर पर कंगना को मीडिया कवेरज देने से मना कर दिया है हालांकि इससे उनकी अपकमिंग फिल्म जजमेंटल क्या है प्रभावित नहीं होगी. बॉयकॉट के साथ- साथ एंटरनेमेंट गिल्ड ने मांग की है कि कंगना माफी मागें. वहीं कंगना की बहन रंगोली ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना देशभक्त है और बीजेपी को सपोर्ट करती है इसलिए कुछ libtards पत्रकार उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं . इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही तक कह दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Bollywood Reporter Boycott Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने पिछले दिनों अपनी अगली फिल्म जजमेंटल है क्या के वखरा सॉन्ग लॉन्च के दौरान एक पत्रकार से बहस की थी जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को ओपन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने कंगना को बायकॉट करने की बात कही है. साथ ही कंगना से सार्वजिनक तौर पर माफी मांगने को कहा है. वहीं कंगना की बहन रंगोली ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना देशभक्त है और बीजेपी को सपोर्ट करती है इसलिए कुछ libtards पत्रकार उनके खिलाफ एकजुट हुए हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही तक कह दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है.
हालांकि अभी तक कंगना की तरफ से इस विषय पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर काफी बहस छिड़ चुकी है. अब देखना ये है कंगना पत्रकार से माफी मांगेगी या नहीं?
क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछलें दिनों कंगना रनौत मुंबई के एक होटल में राजुकमार राव और फिल्म मेकर एकता कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग वखरा लॉन्च के लिए पहुंची थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने एक पत्रकार के साथ बहस करेत हुए कहा कि तुम तो मेरे बारे में काफी कुछ गंदा लिखते हो. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या लिखा तो कंगना ने कहा तुमने मुझे मेरी फिल्म मणिकर्णिका के संदर्भ को लेकर मेरे बारे में गलत लिखा. हालांकि पत्रकार ने इस बार की बाते लिखने से इनकार कर दिया था.
Entertainment Journalists' Guild of India boycotts Kangana Ranaut, decides to "not give her any media coverage" over an incident where she accused a journalist of running a "smear campaign" against her at a song launch event of movie 'Judgementall Hai Kya'. pic.twitter.com/ysOOV5KYrE
— ANI (@ANI) July 9, 2019
https://www.instagram.com/p/BzoCkpqnVl2/
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1148817955192365056
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1148511430171222016
आपको बता दें कि कंगना बता दे कि कंगना और राजकुमार की फिल्म जजमेंटल है क्या पहले भी अपने नाम को लेकर विवादों का हिस्सा रही है. शुरूआत में इस फिल्म का नाम मेंटल है क्या रखा गया था. इसके बाद लंबी बहस के बाद इस फिल्म का नाम बदल कर जजमेंटल है क्या रखा गया.