Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Raksha Bandhan 2018 Highlights: बॉलीवुड ने धूमधाम से मनाया राखी का त्योहार, यहां देखें रक्षाबंधन की Photos और Videos

Bollywood Raksha Bandhan 2018 Highlights: बॉलीवुड ने धूमधाम से मनाया राखी का त्योहार, यहां देखें रक्षाबंधन की Photos और Videos

Bollywood Raksha Bandhan 2018 Celebration: सिनेमा जगत की हस्तियां ने भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन को बड़ी धूमधाम से मनाया. बॉलीवुड स्टार्स इस त्योहार से जुड़ी फोटो और वीडियो भी इंस्टाग्राम सहित दूसरे मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं. इस खबर में देखे बॉलीवुड सितारों की Raksha Bandhan Photos और Videos

Advertisement
bollywood rakshabandhan 2018
  • August 26, 2018 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Bollywood Raksha Bandhan 2018 Highlights: भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन को जहां आम लोगों ने मनाया तो वहीं राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत में भी रक्षाबंधन का गजब का क्रेज देखने को मिला. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर सारा अली खान मौनी रॉय ने अपने भाई और बहनों के साथ खूबसूरत पोस्ट के साथ फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में भाई बहन का अटूट प्यार देखने को मिल रहा है. इस खबर में जानिए बॉलीवुड की किस अदाकारा ने अपने भाई को कैसी राखी बांधी और कैसा था उनका पहनावा.

Bollywood Actress Raksha Bandhan 2018 Celebration Highlights:
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने रक्षाबंधन पर अपने छोटे भाई अबराम खान को राखी बांधी और इस खूबसूरत पल की ये फोटो शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की. बता दें हाल ही में सुहाना खान का ग्लैमरस फोटोशूट काफी सुर्खियों में था.

https://www.instagram.com/p/Bm8kRMZDNnR/?taken-by=iamsrk

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें आलिया भट्ट उनके बेटे यश को राखी बांधते नजर आ रही हैं. करण जौहर को आलिया भट्ट अपने पापा कहती हैं और उनके बेटे को भाई मानती हैं और रक्षाबंधन दो की ये क्यूट फोटो देख आपका भी दिल खुश हो जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bm8ic8IllTV/?taken-by=karanjohar

फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही सारा अली ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने छोटे भाई तैमूर अली खान को राखी बांधी दोनों की इस क्यूट फोटो को देख आप भी खुश हो जाएंगे. सारा अली खान ने तैमूर के साथ अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

https://www.instagram.com/p/Bm8f1noF_O_/?taken-by=saraalikhan95

सुई धागा में वरुण धवन के साथ धमाल मचाने की तैयारी में जुटी अनुष्का शर्मा ने रक्षाबंधन पर अपने भाई के साथ ये खूबसूरत फोटो शेयर की है. अनुष्का ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं साथ ही भाई के साथ उनकी ये ट्यूनिंग भी कमाल की लग रही है.

https://www.instagram.com/p/Bm8VL3yAHTn/?taken-by=anushkasharma

सैफ अली खान भी रक्षाबंधन पर बेटे तैमूर अली खान के साथ बहन सोहा अली खान के घर पहुंचे जहां सोहा ने भाई की कलाई पर राखी बांधा और इस खूबसूरत पल की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

https://www.instagram.com/p/Bm8ShhvBbjx/?taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/Bm8TV3shHxw/?taken-by=sakpataudi

तापसी पन्नू ने अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन की फोटो शेयर की है, तापसी पन्नू हाल ही में ऋषि कपूर के साथ  फिल्म मुल्क में नजर आई थीं और जल्द ही विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ मनमर्जियां में नजर आएंगी.  

https://www.instagram.com/p/Bm8RL5IAY5P/?taken-by=taapsee

हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में धमाल मचाने वाली मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन की फोटोज शेयर की हैं. इस फोटो में वो अपने भाई को राक्षी बांधक हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आ रही हैं, मौनी ने इस मौके की कई फोटो शेयर की हैं. रक्षाबंधन पर मौनी का ट्रेडिशनल लुक देखते ही बन रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bm8O0CLAHlt/?taken-by=imouniroy

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो पूरी तरह से एक्टिव हैं. ज्वेलरी डिजाइनर रिद्धिमा  और रणबीर कपूर में बहन भाई के अलावा एक अच्छे दोस्त की तरह भी रहते हैं. रक्षाबंधन पर रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ ये फोटो शेयर की है जिसमें दोनों के भीच गहरा प्यार देखने को मिल रहा है. 

https://www.instagram.com/p/Bm7YprSh1Fo/?taken-by=riddhimakapoorsahniofficial

बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाली यामी गौतम ने रक्षाबंधन पर अपने भाई ओजस गौतम के साथ ये पुरानी फोटो शेयर की है. यामी गौतम के भाई उम्र में उनसे छोटे हैं और सभी भाई बहन की तरह इनके बीच भी काफी प्यार है. 

https://www.instagram.com/p/Bm8GSvGnAMy/?taken-by=yamigautam

अर्जुन कपूर की बहन अनशुला कपूर ने रक्षाबंधन की फोटो शेयर की है जहां उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा हैं, इस मौके पर जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी नजर आ रहे हैं सभी भाई बहन इस मौके पर एक साथ इकट्ठा होकर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm8FbBDFDtU/?taken-by=anshulakapoor

कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छिप्पी की शूटिंग कर रहीं कृति सेनन ग्वालियर में हैं, उनकी बहन नुपुर सेनन ने कृति को राखी भेजी है जिसे वो अपनी कलाई पर बांध काजू की बरफी का मजा उठा रही हैं. काजू की बरफी कृति सेनन की फेवरेट मिठाई में से एक है जैसा की उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ बताया है. तो कृति के फैंस को उनकी एक पसंदीदा मिठाई के बारे में भी इस रक्षाबंधन पर जानकारी मिल गई है. 

https://www.instagram.com/p/Bm77rMPBBGs/?taken-by=kritisanon

हम साथ साथ हैं जैसी फेमस फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई फोटो शेयर की. फोटो में उनके भाई हाथों पर बंधी  हुई राखी दिखा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm785DslgeP/?hl=en&taken-by=neelamkotharisoni

बॉलीवुड अदाकारा सगारिका घटगे ने भी रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई के साथ राखी की फोटो शेयर कीं. सगारिका घटगे इंडियन क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी हैं. सगारिका मॉडल भी हैं. उन्होंने अपने भाई के साथ खूबसूरत फोटो शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7ygb0jF92/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1ou00cnltn1gl

बॉलीवुड रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मना रहा है. एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की अपने भाई को तिलक करते हुए फोटो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. कऱिश्मा तन्ना हाल ही में राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में नजर आई थीं. फिलहाल करिश्मा स्टार प्लस के शो कयामत की रात में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7O9E3gGVw/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=5vob3c5l7czg

सोनम कपूर भले ही इस साल अपने भाईयों की कलाई पर राखी ना बांध पाई हों लेकिन वे उनसे कितना प्यार करती हैं ये उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो को बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ पोस्ट कर बता दिया. रक्षाबंधन के मौके पर सोनम कपूर ने अपनी शादी के दौरान एक रस्म की फोटो शेयर की है जिसमें उनके भाई हर्षवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm71tpZn7iF/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=b1xg0w7mlrtd

रक्षाबंधन के मौके पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम औऱ और उनके बेटी सारा अली खान की राखी फोटो भी सामने आई है. दोनों इस फोटो में बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं. जहां सारा ट्रेडिशनल ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं वहीं इब्राहिम भी ब्लैक टी-शर्ट में हैंडसम दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7vz4XlHwR/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=mdg5jwnpsnay

रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटे और हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने स्टार अभिषेक बच्चन ने भी अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उनकी राखी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. 

https://www.instagram.com/p/Bm7qerPFivK/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=12d8srasc2xs1

https://www.instagram.com/p/Bm7noODlOFL/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1qas1azp2jdhm

रक्षाबंधन पर बॉ़लीवुड के स्टार कार्तिक आर्यन की फोटो भी सामने आई हैं. जिसमें कार्तिक ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी बहन के पांव छूते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आखिरी बार सोनू के टीटू की स्वीटी में नजर आए थे साथ ही फिल्म फेयर अवार्ड्स में भी कार्तिक आर्यन छाए रहे थे.

https://www.instagram.com/p/Bm7lzaQlPOT/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=zbe4durp9xzv

रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड स्टार मल्लिका शेहरावत ने अपने भाई के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने भी अपने भाई के राखी बांधी. मल्लिका पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Bm7l3zrFXTs/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1drv3knhm26wy

रक्षाबंधन के मौके पर बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला के साथ बचपन की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की. फोटो में अर्जुन कपूर के कंधे पर एक तोता भी दिखाई दे रहा है. अर्जुन ने बेहद प्यारे कैप्शन के साथ ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

https://www.instagram.com/p/Bm7r_BZgSjQ/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1ei87pr8ap9eg

रक्षाबंधन के मौके पर श्रद्धा कपूर ने हैपी राखी लिख अपने भाईयों के साख फोटो शेयर ही. इस फोटो में श्रद्धा के साथ सभी भाई ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. बता दें कि श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन में बिजी हैं. बत्ती गुल मीटर चालू देवभूमि उत्तराखंड पर आधारित स्टोरी पर बनी मूवी है.

https://www.instagram.com/p/Bm7ra1xFbQl/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=3rwdi06ovvy8

गोल्ड से ब़ॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ग्लैमरस मौनी रॉय ने भी रक्षाबंधन के त्योहार को धूमधाम से मनाया इस मौके पर वह सफेद कुर्ते में नजर आई जिसमें वह हमेशा की तरह बेहत खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दें कि मौनी राय को देवों के देव महादेव में सती की भूमिका से लोकप्रियता मिली थी.

https://www.instagram.com/p/Bm7cr2FlOJO/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1xc59fmea2so0

बॉलीवुड की देसी दर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने भाई सिद्धार्थ के साथ राखी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया.  फोटो में जहां सिद्धार्थ कलाई में राखी दिखा रहे हैं वहीं प्रियंका भी अपने भाई से मिला शगुन का लिफाफा दिखा रही हैं. क्रीम कलर की ड्रेस में प्रियंका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. बता दें कि हाल ही में प्रियंका का उनके बॉयफ्रेंड के साथ निक जोनास के साथ मुंबई में रोका हुआ था.

https://www.instagram.com/p/Bm7i9b2AqZL/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=11mwyce3empnf

रक्षाबंधन के त्योहार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की अपने भाई के साथ सूपरक्यूट फोटो सामने आई है. उर्वशी क्रीम कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही ह. वहीं उनके भाई भी ब्लैक सूट में काफी डेशिंग दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7Y6qJnAyf/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1abof1hwle3ko

रक्षाबंधन के त्योहार पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी अपनी बहन के साथ राखी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. कैप लगाए अक्षय इस फोटो में एक सुंदर की राखी बांधे नजर आ रहे हैं वहीं उनकी बहन भी काफी क्यूट दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm6-8LcnenD/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1i09kcfrutnpo

रक्षाबंधन के त्योहार पर सलमान खान और उनकी बहन अर्पिता की फोटो सामने आई हैं. फोटो में अर्पिता बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की कलाई पर राखी बांधती दिख रही हैं. जहां सलमान टी-शर्ट में हैंडसम दिख रहे हैं वहीं अर्पिता लाइट ग्रीन सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7mZjphtX6/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=nx7rofk23mmu

https://www.instagram.com/p/Bm7aZStANy9/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=o2kd7pfatrsz

रक्षाबंधन के त्योहार पर बॉलीवुड अदाकार बिपाशा बासु ने भी अपने भाई के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फोटो में बिपाशा ब्लैक और क्रीम करल की गाउन में दिख रही हैं. वहीं उनके भाई ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7er8AHh05/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=vtn2yejbw4pu

रक्षाबंधन के त्योहार पर अनुष्का शर्मा की सूपर क्यूट तस्वीर सामने आई हैं. अनुष्का के बचपन की इस तस्वीर में वह लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. उनकी प्यारी सी स्माइल इस फोटो को और खूबसूरत बना रही है.

https://www.instagram.com/p/Bm7cryGA-gV/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1wejzucnf99pz

रक्षाबंधन पर बॉलीवुड स्टार और सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू ने भी अपनी बहन के साथ राखी की फोटो शेयर की. व्हाइट शर्ट में जहां कुणाल डेशिंग नजर आ रहे हैं वहीं ब्लू ड्रेस में उनकी बहन भी क्यूट दिख रही हैं

https://www.instagram.com/p/Bm7V0d4F6Jx/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1k2pvdhi6kmol

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और उनकी बहन की केमेस्ट्री भी जबरदस्त दिख रही है. राखी फोटो में ब्लैक ड्रैस में नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर इस सूपर क्यूट पिक में ब्लैक कुर्ते में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7cH51ljRT/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=ygh2u3l11wlz

रक्षाबंधन के त्योहार पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनके भाई सैफ अली खान की राखी फोटो सामने आई है. जिसमें दोनों सफेद कलर के लिवास में नजर आ रहे हैं. जहां सैफ अली खान सफेद कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं तो वहीं सोहा भी सफेद रंग की कुर्ती में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7Ys3qgk9o/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=4oegqq1szhqq

बॉ़लीवुड स्टार सोनम कपूर ने राखी के त्योहार पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें फैशन डिजाइनर कुनाल रावल को हैपी राखी बोला है इस फोेटो में अर्जुन कपूर और वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7WQX4n44O/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=6y3bugsd0ws6

रक्षाबंधन पर बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की अपनी बहन से राखी बंधवाने की सोशल मीडिया पर शेयर की गई. जिसमें वरुण सादगी भरे दिखाई दे रहे हैं. रेड टी-शर्ट में जहां वरुण हैंडसम लग रहे हैं वहीं उनकी बहन स्काई ब्लू साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7V0mGAgXM/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=p4ori1guxqne

छोटे पर्देे की अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने भाई श्याम की कलाई में खूबसूरत सी राखी बांधी. उन्होंने भाई-बहन के प्यार को दर्शाती ये प्यारी से तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें देखा जा सकता है दिव्यांका हाथ में रक्षाबंधन का केक पकड़ें हैं डार्क ब्राउन फ्लोरल वार्डरॉब में दिव्यांका बहुत प्यारी दिख रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bm7PJtZnDFY/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=53z32thy08dx

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा आजकल स्टार प्लस के सीरियल नजर डायन का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले बिग बॉस में नजर आ चुकीं मोनालीसा ने अपने भाई के साथ राखी फोटो शेयर की. मोनालीसा मेहरून कुर्ते में सुंदर दिख रही हैं

https://www.instagram.com/p/Bm7S0qihY79/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1msvpqhpfd8tz

बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ ने भी अपने भाई के साथ राखी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो में नेहा कक्कड़ और उनके भाई-बहन लगभग एक रंग के कपड़े ही दिखाई दे रहे हैं. नेहा कक्कड़ लाइट ग्रे शेड की ड्रेस में बेहद क्यूट दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7SYk-ANxs/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=5ci1dz5cngcc

बॉलीवुड के देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ के साथ उनकी केमेस्ट्री किसी से छिपी नहीं राखी पर प्रियंका ने भी अपने भाई के साथ फोटो शेयर की इसमें वह नीले और सफेद चेक की शर्ट पहने नजर आ रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bm7LhFRAmpU/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=kpbpq81hww9

राखी के त्याहार पर अर्जुन कपूर और उनकी बहनों ज्हानवी कपूर, खुशी कपूर और अंशुला की फोटो भी सामने आई है जिसमें अर्जुन कपूर ब्लैक ड्रैस में डेशिंग दिख रहे हैं. वहीं उनकी तीनों बहनें भी ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7O81sAEvV/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1rq51ax0as10j

रक्षाबंधन पर ऋतिक रोशन को तिलक करते हुए उनकी बहन की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई. इसमें ऋतिक ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी बहन लाइट ग्रीन ट्रेडिशनल ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7IFjbAwkS/?hl=en&tagged=rakshabandhan

Raksha Bandhan 2018: जानिए राखी बांधने का सही तरीका और मुहूर्त जिससे भाई की उम्र होगी लंबी

https://youtu.be/ww80hIoKFtY

https://youtu.be/bEP3rg64Xck

Tags

Advertisement