मुंबई। बचपन से ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली फिल्म अभिनेत्री मुमताज अपने दौर की बहुत ही शानदार कलाकार रह चुकी हैं। मुमताज ने मुख्य रूप से फिल्म फौलाद (Faulad) से बतौर स्टार अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने दौर के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया, वही आपको बता दें कि सुपरस्टार (Superstar) राजेश खन्ना (Rajesh khanna) के साथ उनकी जोड़ी खूब सुपर हिट हुई। ये दोनों जिस भी फिल्म में साथ नज़र आ जाते थे, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की गारंटी मिल जाती थी।
मुमताज ने वैसे तो सभी अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। दोनों ने एक साथ सच्चा-झूठा, रोटी, प्रेम कहानी, दो रास्ते, बंधन, दुश्मन और अपना देश जैसीजबरदस्त फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में साथ काम करने के कारण दोनों स्टार काफी करीबी दोस्त हो गए थे।
बता दें अभिनेत्री मुमताज ने जब 27 साल की उम्र में मयूर माधवानी से शादी करने का फैसला किया तो स्टार राजेश खन्ना को काफी दुख हुआ था. क्योंकि राजेश खन्ना दिल ही दिल में मुमताज को पसंद करने लगे थे। इसी वजह से राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज इतनी जल्दी शादी करें. शादी के वक्त उनका करियर पीक पर था। वही मुमताज ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी।
सुपरस्टार राजेश खन्ना के दुखी हो जाने के सवाल पर इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मुमताज ने कहा था, “लोग ऐसा कहते हैं, हालांकि मैं यहां नहीं थी। लेकिन उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, राजेश खन्ना ने कहा, “मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है!”
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…