नई दिल्ली, Bollywood Projects 2022 ये आने वाला साल बॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स के लिए जबरदस्त होने वाला है. ऐसा हम आने वाले फिल्मों और उनकी केमिस्ट्री को देखते हुए कह सकते हैं. जहां संभव है कि इस साल बॉलीवुड की कुछ नयी यारियां हमें देखने को मिलेगी.
फ़िल्मी दुनियां हमें अलग-अलग जेनर में खूब एंटरटेन करती है. साल 2022 में भी ऐसा ही कुछ अलग फ्लेवर हमें बॉलीवुड से मिलने जा रहा है. जहाँ सुनहरे पर्दे पर जल्द ही कई दोस्ती आधारित फिल्में आने वाली हैं.
आने वाले समय में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, और कटरीना कैफ एक साथ पर्दे पर नज़र आएंगी. आपको बता दें पहले कभी तीनो को साथ नहीं देखा गया है. फिल्म का नाम जी ले ज़रा है जिसका निर्देशन फरहान अख्तर द्वारा होगा. बताते चलें की फिल्म में तीन लड़कियों के बीच दोस्ती दिखाई जाएगी.
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू में दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया था. जिसको देखते हुए ही शायद अब दोनों एक बार फिर गोल्डन स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे. पर इस बार दोनों बाप-बेटी नहीं बल्कि दोस्तों की भूमिका में साथ दिखेंगे. ये फिल्म ऐनी हैथवे और रोबर्ट डी की हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न की हिंदी रीमेक होगी. फिल्म की कहानी सीनियर और इंटर्न के बीच की दोस्ती और केमिस्ट्री को दिखाएगी.
अगले साल मल्टीस्टारर फिल्म होमकमिंग भी पर्दे पर आने वाली है. जहां ये फिल्म कॉलेज की कहानियों पर बेस्ड है. कहानी में कॉलेज का एक गैंग कैसे इकठ्ठा होकर एक एक्टिंग स्कूल को बचाता है दिखाया जाएगा. फिल्म में लीड रोल्स में सयानी गुप्ता, प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार और तुषार पांडे नज़र आने वाले हैं.
एक्ससेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘खो गए हम कहा’ में जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पंड्या नज़र आने वाले हैं. फिल्म में इनके अलावा द वाइट टाइगर के एक्टर आदर्श गौरव भी देखे जाएंगे. इस फिल्म में भूले लोगों से मिलना और उनसे दोस्ती होने के बारे में दिखाया जाएगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…