मुंबई: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इन एक्टर्स ने छोटी उम्र में ही फ़िल्मी पर्दे पर कदम रख लिया था। छोटी उम्र में समझदारी भरा रोल करके लोगों को चौंका दिया था। इनमें से कई ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जो बड़े होकर भी इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम कर लोगों का दिल जीता।
60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया। आशा पारेख 60 और 70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। मात्र दस साल की उम्र में उन्होंने सिनेमा जगत में कदम रख दिया था। उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेत्री ने 10 साल की उम्र में 1952 में फिल्म ‘मां’ में एक्टिंग की थी। इसके बाद ‘बाप बेटी’ में दोबारा नजर आई। फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया था। इसके बाद आशा पारेख ने अडल्ट लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों में कदम रखा।
साल 2005 में आई फिल्म ब्लैक भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू न दिखा पाई हो लेकिन आज भी ये फिल्म कई दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल निभा कर आयशा कपूर रातों रात लोकप्रिय हो गई थीं। हालांकि, इसके बाद उन्हें बड़े पर्दे पर दोबारा नहीं देखा गया। लेकिन अब वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सुपरहिट फिल्म चाची 420 में छोटी बच्ची भारती का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सना शेख ‘दंगल’ में गीता फोगाट के रोल में भी नजर आई थी। इससे पहले फातिमा ‘वन टू का फोर’, ‘बिट्टू बॉस’ और ‘आकाशवाणी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
कुछ कुछ होता है कि अंजली को भले कोई कैसे भूल सकता है। इस फिल्म में सना सईद चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार में नजर आई थी। सना को पहली ही फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ काम करने का चांस मिला था। लंबे गैप के बाद अब वह दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में वापस लौटी है। सना करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में बतौर सेकेंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर भी आई थी।
YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा
YRKKH: अपने प्यार को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, मंजिरी से है उम्मीद
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…