National Youth Day: युवा दिवस के मौके पर अजय देवगन ने लिखा खास पोस्ट

National Youth Day नई दिल्ली: भारत में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है. इस दिवस पर अभिनेता अजय देवगन ने खुद को 20 साल का मानकर अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट पोस्ट किया है. देवगन ने पोस्ट में युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता और असफलता पाने […]

Advertisement
National Youth Day: युवा दिवस के मौके पर अजय देवगन ने लिखा खास पोस्ट

Aanchal Pandey

  • January 12, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

National Youth Day

नई दिल्ली: भारत में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है. इस दिवस पर अभिनेता अजय देवगन ने खुद को 20 साल का मानकर अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट पोस्ट किया है. देवगन ने पोस्ट में युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता और असफलता पाने से लेकर अपने काम के प्रति विश्वास बनाए रखने की हिदायत दी है. अभिनेता अजय पोस्ट में लिखते हैं ‘प्यारे 20 वर्षीय अजय, अभिनेता के रूप में आप दुनिया में अपनी एक पहचान बना रहे हैं. कहूं तो यहां आपको कुछ क्रूर अस्वीकृतियों का सामना करना पड़ेगा. शर्मीले और अपरंपरागत आप इसमें ढलने की पूरी कोशिश करेंगे पर कई बार असफल होंगे. अजय आगे लिखते हैं कि लोगों के संदेह और आलोचना को सुनना बेशक आपके लिए कठिन होगा यह आपके सपनों पर भी सवाल खड़े करेंगे. जितना सफल होंगे उससे ज्यादा आप असफल होंगे, क्योंकि एक दिन निश्चित रूप से, आपको अहसास होगा कि स्वयं का होना आपकी सबसे बड़ी ताकत हो सकता है. ठोकर खाऊं पर रुको मत और अपनी सीमाओं को पार करते रहो. अभिनेता अजय देवगन लिखते हैं कि सच्चे रहो अपने बनो! आगे लिखते हैं कि डांस सीखो यह आपकी लंबे समय तक मदद करेगा. बड़ा, समझदार और बेहतर हूं.

देवगन के वर्क फ्रंट

देवगन के वर्क फ्रंट को देखे तो वह इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. हाल ही में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म R.R.R में दिखे. उनके पास अभी कैथी रिमेक,मैदान, रनवे 34, गंगुबाई काठियावाड़ी, दृश्यम 2 रेड 2 जैसी फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें:-

Bigg Boss 15 Promo: तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को लिया आड़े हाथ, शमिता को क्या कुछ कह डाला

Coffee with VC at Lucknow University : लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉफी विद वीसी, हुई समस्याओं के निदान पर बात

 

Advertisement