बॉलीवु़ड, डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में आजकल बायोपिक फिल्मों का दौर है, चाहे वो संजय दत्त पर बनी “संजू” हो या पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी ”एमएस धोनी.” ताजा खबरों की मानें तो अब इस फेरहिस्त में बॉलीवुड मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी का नाम शामिल होने जा रहा है. खुद बप्पी लहरी ने इस बात को एक न्यूज पोर्टल के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही बप्पी लहरी ने कहा है कि अगर उनके जीवन पर बायोपिक बनती है तो उनकी जवानी का किरदार निभाने के लिए रणवीर सिंह फिट बैठेंगे.
न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए बप्पी लहरी ने खुलासा करते हुए बताया कि कई लोग उन्हें बायोपिक के लिए पूछ चुके हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने किसी भी फिल्म मेकर को हामी नहीं भरी है और इसे लेकर अभी फैसला करना बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस साल बप्पी लहरी की बायोपिक पर काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बप्पी लहरी ने आगे कहा कि अगर उनकी जिंदगी पर आधारित कोई बायोपिक बनती है तो उसमें वे रणवीर सिंह उनका किरदार निभाते हुए देखना पसंद करेंगे.
बता दें कि रणवीर सिंह और बप्पी लहरी में काफी अच्छे संबंध है. सिंबा फिल्म के हीरो रणवीर सिंह कई बार कह चुके हैं कि वे बप्पी लहरी के बहुत बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं बीते साल हुए 63वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में रणवीर सिंह ने बप्पी लहरी को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया था. कुछ समय पहले दोनों एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें रणवीर सिंह भी बप्पी लहरी के साथ उन्हीं के लुक में नजर आए थे.
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…