Bollywood Movies Leaked Online In 2018: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई है. पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने इससे पहले भी कई फिल्मों को रिलीज तारीख से पहले या फिर उसी दिन रिलीज कर फैन्स का मजा किरकिरा कर दिया था. इनमें रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, रणबीर कपूर की संजू और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला भी शामिल है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्में रिलीज होती नहीं की उनके ऑनलाइन लीक होने की खबर पहले आ जाती है. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फैन्स को शाहरुख खान का बौना अंदाज खूब पसंद आ रहा है, तारीफों के पुल तो बांधे ही जा रहे है, लेकिन ऑनलाइन भी फिल्म को लीक कर दिया गया है.
ट्विटर पर फेक अकाउंट के जरिए जीरो फिल्म को लीक किया गया है, इससे न केवल शाहरुख खान के फैन्स नाराज हो गए है. साथ ही मेकर्स ने भी लीक करने वालों को फटकारा है. हालांकि, इस लिस्ट में शाहरुख खान ही अकेले नही है, बल्कि आमिर खान, रजनीकांत, रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार भी शामिल है. इस साल रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 भी रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक की गई. पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने 2.0, काला, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, संजू के साथ ही साउथ फिल्में भी ऑनलाइन लीक हुई.
इससे ने केवल मेकर्स को भारी नुकसान हुआ बल्कि रिलीज से पहले और रिलीज के दिन लीक हुई फिल्मों से थियेटर मालिकों को भी नुकसान झेलना पड़ा. बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म थी. फिल्म के लीक होने की वजह से मेकर्स को नुकसान तो हुआ लेकिन इसके सपुरहिट होने पर फिल्म ने अपनी पूरी लागत वसूल ली. वहीं आमिर खान के फैन्स को उनकी हर फिल्म का इंतजार रहता है और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज होते ही तमिलरॉकर्स ने एक बार फिर फिल्म लीक कर दी.