Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सबसे हसीन अदाकारों की लिस्ट में बॉलीवुड पीछे, इस साउथ एक्ट्रेस ने लूटी महफ़िल

सबसे हसीन अदाकारों की लिस्ट में बॉलीवुड पीछे, इस साउथ एक्ट्रेस ने लूटी महफ़िल

Most Popular Female Stars: बी-टाउन की हसीनाएं ऐसी है जिनका दीवानापन दुनिया भर में देखा जाता है. लेकिन इन हसीनाओं को खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में टक्कर देती है हमारी साउथ इंडस्ट्री की अदाकाराएं …. जी हां, बी-टाउन की ही इन होश-रुबा साउथ हसीनाओं के चाहने वाले भी कम नहीं है. […]

Advertisement
  • November 24, 2022 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Most Popular Female Stars: बी-टाउन की हसीनाएं ऐसी है जिनका दीवानापन दुनिया भर में देखा जाता है. लेकिन इन हसीनाओं को खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में टक्कर देती है हमारी साउथ इंडस्ट्री की अदाकाराएं …. जी हां, बी-टाउन की ही इन होश-रुबा साउथ हसीनाओं के चाहने वाले भी कम नहीं है. इस बात की ताजा मिसाल ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव (Ormax Stars India Loves) की तरफ से जारी किये टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में साफ़ नजर आ रहा है.

बी-टाउन की ही तरह साउथ की अदाकाराएं हर इवेंट और शो के लिए मोटी फीस लेती हैं. मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट में करीबन 10 कातिलाना हसीनाओं के नाम शुमार थे. आईये आपको उन तमाम नामों के बारे में इत्तिला देते हैं जो इस लिस्ट में शामिल है.

 

सामंथा रुथ प्रभु पहले मकाम पर

 

 

इस टॉप अदाकाराओं को लिस्ट में पहला मकाम हासिल करने वाली अदाकारा का नाम सामंथा रुथ प्रभु है. वहीं दूसरे पायदान पर बॉलीवुड की शानदार अदाकारा आलिया भट्ट का नाम शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन हसीनाओं में पांचवें नंबर पर दीपिका पादुकोण और सातवें पर कटरीना कैफ क़ाबिज़ हैं.

महफ़िल में बॉलीवुड पीछे

आइये आपको इस लिस्ट में तमाम हसीनाओं के नामों के बारे में बताते हैं:

• सामंथा रुथ प्रभु
• आलिया भट्ट
• सुपरस्टार नयनतारा
• काजल अग्रवाल
• दीपिका पादुकोण
• रश्मिका मंदाना
• कटरीना कैफ
• अनुष्का शेट्टी
• कृति सुरेश
• त्रिशा कृष्णन

चाहनेवाले दे रहे हैं मुबारकबाद

इस लिस्ट के जारी होने के बाद इन हसीनाओं के चाहने वाले इनके लिए ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. तमाम चाहने वाले सोशल मीडिया के ज़रिए एक्ट्रेसेस को मुबारकबाद दे रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 


Advertisement