नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में जितनी तवज्जो हीरो को दी जाती है, उतनी ही तव्वजो अब विलेन अब विलेन को भी दी जाने लगी है। वहीं पहले के जमाने में भी अमजद खान, अमरीश पुरी, आशुतोष राणा जैसे कई उम्दा कलाकारों ने विलेन का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और इन कलाकारों को फैंस का बेशुमार प्यार भी मिला। हालांकि आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं। उस एक्टर को नेगेटिव रोल करने पर ना सिर्फ लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था बल्कि एक बार तो माधुरी दीक्षित भी उनके साथ काम(Bollywood Kissa) करने में असहज हो गई थी। चलिए आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
आज हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के खूंखार विलेन की लिस्ट में शामिल एक्टर रंजीत की। रंजीत जब भी पर्दे पर विलेन बनकर आते थे, तो लोग उनको देख कर कांप उठते थे। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने तो ये तक मान लिया था कि रंजीत असल में भी वैसे ही जैसे वो पर्दे पर(Bollywood Kissa) नजर आते हैं।
बता दें कि साल 1989 में रंजीत की फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ आई थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में थी। ऐसे में जब सेट पर एक्ट्रेस को ये पता चला कि उन्हें रंजीत के साथ इस फिल्म का सीन करना है, तो फूट-फूटकर रोने लगी थी। इस बात का खुलासा खुद रंजीत ने एक इंटरव्यू में किया था। इस दौरान रंजीत ने उस किस्से को याद करते हुए बताया था कि प्रेम प्रतिज्ञा के समय मेरा नाम सुनकर माधुरी मेकअप रूम में चली गई और फिर वहां जाकर जोर से रोने लगी थी।
आपको जानकारी दे दें कि माधुरी और रंजीत का जो सीन एकसाथ करना था, तो उसमें कुछ छेड़छाड़ वाले सीन भी थे। इस दौरान माधुरी को सच में रंजीत से डर लग रहा था और वो उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी। हालांकि, फिल्म के निर्देशक ने एक्ट्रेस को समझाया और फिर किसी तरह उस सीन की शूटिंग पूरी की पाई।
एक्टर रंजीत ने अपने अभी तक के करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। रंजीत अभी भी एक्टिंग की दुनिया में खासा एक्टिव हैं। रंजीत अक्सर रिएलिटी शोज का हिस्सा बने भी नजर आते हैं।
यह भी पढ़े:
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…