बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले शाहरुख अपने फैन्स से बातें भी करते रहते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘Ask me a question’ फीचर एड हुआ है. शाहरुख ने भी इस फीचर का इस्तेमाल किया. फैन्स ने उनसे कई तरह के सवाल किए. शाहरुख ने बखूबी जवाब भी दिए. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि एक शब्द में बताएं आपके लिए सलमान खान कौन हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया- ब्रो यानी भाई.
इन दिनों इंस्टाग्राम पर ‘Ask me a question’ का खुमार चढ़ा हुआ है. सेलिब्रिटीज़ भी अपने फैन्स को उनसे सवाल पूछने का मौका दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को शाहरुख खान ने अपने फैन्स को सवाल पूछने की इजाजत दी. जिसके बाद फैन्स ने उनपर तरह-तरह के सवालों की बौछार कर दी. एक शख्स ने उनसे पूछा कि एक शब्द में बताएं आपके लिए सलमान खान कौन हैं तो शाहरुख ने लिखा- ब्रो.
शाहरुख भी अपने फैन्स के चुटीले सवालों का मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे थे. उनके एक फैन ने उनसे काजोल को लेकर सवाल किया कि एक शब्द में काजोल के बारे में बताएं, तो शाहरुख ने लिखा- जिंदादिल और बेहद प्यारी. एक फैन ने उनसे पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं तो किंग खान ने जवाब दिया कि वह खाली समय में अपने बच्चों के साथ खेलते हैं.
एक फैन ने शाहरुख से उनका पसंदीदा गाना जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि उन्हें किशोर कुमार का गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ बहुत पसंद है. उनके एक फैन ने पूछा कि आपने इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली? तो शाहरुख ने लिखा, ‘भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं. दोनों ही गौरी के साथ जल्दी आ गए.’
गौरी खान ने पति को दी इस बात की इजाजत जिसके बाद फूले नहीं समा रहे शाहरुख खान ने कर डाली ये फोटो शेयर
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…