बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. शनिवार को एक बार फिर उनका यह अंदाज तब देखने को मिला जब वह इंस्टाग्राम पर ‘Ask me a question’ फीचर का लुत्फ लेते हुए फैन्स के चुटीले सवालों का उसी अंदाज में जवाब दे रहे थे. एक फैन ने पूछा कि आपने इतनी जल्दी शादी क्यों की तो वह बोले कि भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं.
शाहरुख ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं. दोनों ही गौरी के साथ जल्दी आ गए.’ जब एक फैन ने उनसे पूछा कि एक शब्द में बताएं आपके लिए सलमान खान कौन हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया- ब्रो. एक फैन ने पूछा आपकी उम्र कितनी है तो किंग खान ने जवाब दिया, ‘विकिपीडिया पर चेक कर लो.’ एक फैन ने पूछा कि आप इतने हैंडसम क्यों हो. जवाब में किंग खान ने लिखा, ‘क्या करूं, मैं ऐसा ही पैदा हुआ हूं.’
शाहरुख से जब उनके फैन से ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने उसे वर्चुअल ऑटोग्राफ भी दिया. एक फैन ने शाहरुख खान से उनका पसंदीदा गाना जानना चाहा तो शाहरुख ने बताया कि उन्हें किशोर कुमार का गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ बेहद पसंद है. एक फैन ने किंग खान से उनसे एक्ट्रेस काजोल के बारे में एक शब्द में पूछा तो उन्होंने लिखा, ‘जिंदादिल और बेहद प्यारी.’ एक फैन ने पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं तो शाहरुख ने जवाब दिया कि वह खाली समय में बच्चों के साथ खेलते हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…