Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ask Me a Question: फैन ने शाहरुख खान से पूछा- इतनी जल्दी शादी क्यों की तो किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

Ask Me a Question: फैन ने शाहरुख खान से पूछा- इतनी जल्दी शादी क्यों की तो किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम के 'Ask me a question' फीचर पर अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. जब उनसे उनके एक फैन ने पूछा कि आपने इतनी जल्दी शादी क्यों की तो शाहरुख ने उसे काफी मजेदार जवाब दिया. किंग खान ने फैन्स के कई चुटीले सवालों का उसी अंदाज में जवाब दिया.

Advertisement
Shahrukh khan answers his fans on Instagram Ask me a question about marriage with Gauri Khan
  • July 15, 2018 5:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. शनिवार को एक बार फिर उनका यह अंदाज तब देखने को मिला जब वह इंस्टाग्राम पर ‘Ask me a question’ फीचर का लुत्फ लेते हुए फैन्स के चुटीले सवालों का उसी अंदाज में जवाब दे रहे थे. एक फैन ने पूछा कि आपने इतनी जल्दी शादी क्यों की तो वह बोले कि भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं.

शाहरुख ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं. दोनों ही गौरी के साथ जल्दी आ गए.’ जब एक फैन ने उनसे पूछा कि एक शब्द में बताएं आपके लिए सलमान खान कौन हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया- ब्रो. एक फैन ने पूछा आपकी उम्र कितनी है तो किंग खान ने जवाब दिया, ‘विकिपीडिया पर चेक कर लो.’ एक फैन ने पूछा कि आप इतने हैंडसम क्यों हो. जवाब में किंग खान ने लिखा, ‘क्या करूं, मैं ऐसा ही पैदा हुआ हूं.’

शाहरुख से जब उनके फैन से ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने उसे वर्चुअल ऑटोग्राफ भी दिया. एक फैन ने शाहरुख खान से उनका पसंदीदा गाना जानना चाहा तो शाहरुख ने बताया कि उन्हें किशोर कुमार का गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ बेहद पसंद है. एक फैन ने किंग खान से उनसे एक्ट्रेस काजोल के बारे में एक शब्द में पूछा तो उन्होंने लिखा, ‘जिंदादिल और बेहद प्यारी.’ एक फैन ने पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं तो शाहरुख ने जवाब दिया कि वह खाली समय में बच्चों के साथ खेलते हैं.

इंस्टाग्राम पर फैन्स ने शाहरुख खान से पूछा- एक शब्द में बताएं कौन हैं सलमान, बोले- भाई है भाईजान सलमान खान

Tags

Advertisement