मुंबई, जाह्नवी कपूर ने करण जोहर की फिल्म धड़क से अपना डेब्यू किया था जिसे दर्शको का भी बहुत प्यार मिला था। ऐसे ही एक बार फिर निर्माता करण जौहर जाह्नवी के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव नज़र आने वाले है। इससे पहले भी फिल्म रूही में इनकी जोड़ी नज़र आ चुकी है.
राजकुमार राव अपनी फिल्मो को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते है। वो अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में अब उनकी नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई हैं. धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज’ की शूटिंग 9 मई 2022 को शुरू हुई है और इस बात की जानकारी करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी है, जिसमे उन्होंने पूरी टीम को नई शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है. साथ ही उनकी पोस्ट को जान्हवी कपूर और राजकुमार राव ने भी शेयर किया।
जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत की और अब तक कई अलग-अलग तरह की फिल्में कर चुकी हैं. अब जल्द ही अभिनेत्री ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके अलावा इस फिल्म में राजकुमार राव महेंद्र की भूमिका में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
26 जनवरी को जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मिस्टर एंड मिसेज’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमे वो हेलमेट लगाए नजर आ रही हैं, तो वही अन्य तस्वीरों में वह टीम के साथ बैठी हुई हैं। एक फोटो में जान्हवी क्रिकेट फील्ड में बैठी हुई नजर आ रही हैं। बता दें इस फिल्म को करने से पहले जान्हवी ने ट्रेनिंग भी ली थी.
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…