Advertisement

BOLLYWOOD: जैकी श्रॉफ कर रहे फिल्म की दुनिया में वापसी, नीना गुप्ता के साथ साझा कि तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड(BOLLYWOOD) के एक्टर जैकी श्रॉफ(दादा) काफी लंबे समय के बाद फिल्मी दुनिया में वापस लौट रहे हैं। आने वाली फिल्म ‘मस्त में रहने का’ से जैकी श्रॉफ कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि जैकी श्रॉफ […]

Advertisement
BOLLYWOOD: जैकी श्रॉफ कर रहे फिल्म की दुनिया में वापसी, नीना गुप्ता के साथ साझा कि तस्वीरें
  • December 4, 2023 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड(BOLLYWOOD) के एक्टर जैकी श्रॉफ(दादा) काफी लंबे समय के बाद फिल्मी दुनिया में वापस लौट रहे हैं। आने वाली फिल्म ‘मस्त में रहने का’ से जैकी श्रॉफ कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता के बीच काफी खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है।

फिल्म का ट्रेलर में क्या है?

फिल्म(BOLLYWOOD) के ट्रेलर के द्वारा दिखया जा रहा है कि ये फिल्म लाइफ को जीने का तरीका सिखा रही है और उम्र के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के बारे में भी बता रही है। ट्रेलर से ये भी बताया जा रहा है कि कैसे लाइफ की एक घटना पूरी-की-पूरी जिंदगी बदल देती है। ट्रेलर दर्शकों को उनकी जिंदगी के कुछ पलों की भी जहन में ला सकता है और साथ ही जिंदगी को लेकर सोचने पर भी मजबूर कर देने वाला है।

बता दें कि इस फिल्म में ये देखना होगा कि कैसे दो लोगों की लाइफ की चीजें कैसे बाकी लोगों को भी उनकी जिंदगी से जोड़ती हैं। जहां एक व्यक्ति सिर्फ खुद के लिए एक अलग पहचान बनाने के लिए दुनिया की यात्रा पर निकल रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति जीवन की पराकाष्ठा पर होता है। इन बिंदुओं को भी फिल्म में बताने की कोशिश की जा रही है।

मेरे अंदर की काबिलियत को परखने में मदद करते हैं- जैकी श्रॉफ

अपनी फिल्म के बारे में जैकी श्रॉफ ने कहा कि मैं एक एक्टर के रूप में हमेशा वो किरदार ढूंढ़ता रहा हूं, जो मुझे कलाकार के रूप में मेरी काबिलियत को परखने में मदद करते हैं। मेरे लिए वो किरदार मायने रखते हैं, जो अलग और हट के होते हैं। जब फिल्म ‘मस्ती में रहने का’ की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं इसकी कहानी पढ़ कर बहुत खुश हो गया था, क्यूंकि इस फिल्म कि कहानी बहुत अनोखी है और इस फिल्म में काम करते हुए मुझे बहुत मजा आया।

हर कोई अपने तरीके से जीना चाहता है- नीना गुप्ता

इस दौरान फिल्म को लेकर नीना गुप्ता का कहना है कि हर कोई अपने तरीके से जीना चाहता है, अपनी यात्रा की बागडोर अपने हाथों में लेकर, लेकिन हर बार सब कुछ वैसा ही नहीं होता। जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मैं बहुत प्रभावित हुई और मुझे किरदार को स्क्रीन पर निभाने की इच्छा महसूस हुई। इस किरदार की कई बारीकियों ने इसे मेरे लिए एक अद्भुत अभिनय का अनुभव बना दिया और एक प्रिय मित्र, जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन टाइम साझा करने से प्रोजेक्ट मेरे लिए और भी अधिक खास बन गया। मुझे पूरा उम्मीद है कि हमारे प्यारे दर्शक हमारी केमिस्ट्री और फिल्म का आनंद लेंगे, जब इसे प्राइम वीडियो पर 240 देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर किया जाएगा।

कब और कहां देख पायेंगे फिल्म?

बता दें कि ये फिल्म 8 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म ‘मस्त में रहने का’ में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता के अलावा अभिषेक चौहान, राखी सावंतमोनिका पंवार, मोनिका पंवार और फैसल भी नजर आने वाले हैं।

 

यह भी पढ़े: Cyclone Michaung Update: ‘मिचौंग’ तूफान की तबाही से तमिलनाडु पर टूट रहा परेशनियों का कहर

Advertisement