नई दिल्ली : हिंदी फिल्मों की बात की जाए और लव मेकिंग सीन्स उनमें ना हो तो फिल्में कुछ अधूरी सी लगती हैं. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल के बार आया होगा कि आखिर भारत की कौन सी वह पहली फ़िल्म थी जिसमें पहली बार किसिंग को ऑन स्क्रीन दिखाया गया था. आइए जानते हैं बॉलीवुड के पहले किसिंग सीन के बारे में.
बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा जगत का पहला किस सीन साल 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में फिल्माया गया था। इस सीन को अभिनेत्री देविका रानी और अभिनेता हिमांशु रॉय ने किया था. आज से करीब 88 साल पहले इस सीन को फिल्माया जाना समय के अनुसार काफी आगे था. उस समय बिंबात्मक रूप से स्क्रीन पर लव मेकिंग या रोमांटिक सीन्स को दिखाया जाता था लेकिन पहली बार किसी अभिनेत्री ने अपने अभिनेता को ऑन स्क्रीन किस किया था. हालांकि ये कोई रोमांटिक सीन नहीं था.
इस सीन में देविका ने हिमांशु को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कई बार किस किया था. यह करीब 4 मिनट तक चलने वाला सीन था जो उस समय का सबसे लंबा लव मेकिंग सीन बना. दरअसल फ़िल्म में नायक बेहोश हो जाता है जिसे होश में लाने के लिये अभिनेत्री उसे किस करती है.
इस सीन को लेकर दोनों कलाकारों की खूब आलोचना भी हुई थी. क्योंकि उस समय पर्दे पर किस करना कोई आसान बात नहीं थी पर दोनों कलाकारों को इसमें कोई दिक्कत नही थी और वह इसे करने के लिए सहज थे. इस सीन को भारतीय हिंदी फ़िल्म जगत के पहले सीन के रूप में देखा जाता रहा है.
ऐसे ही बोल्ड फैसलों और किरदारों के चुनाव के लिये देविका रानी को साल 1970 में पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था. बता दें ये फ़िल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार माना गया है जिसकी इसी साल शुरुआत की गई. इस प्रकार से देविका रानी हिंदी फिल्म जगत में दादा साहेब से सम्मानित होने वाली पहली अभिनेत्री बनीं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…