Advertisement

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फुल स्वैग में किया ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप, पोज़ देखने लायक

अमिताभ बच्चन नई दिल्ली। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने वीडियो बनानेकी जगह नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. हुक स्टेप के पोज में भी बिग बी का स्वैग बहुत जबरदस्त है। फैंस को अपना दीवाना बनाया बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज भी अपने स्वैग और […]

Advertisement
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फुल स्वैग में किया ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप, पोज़ देखने लायक
  • June 22, 2022 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने वीडियो बनानेकी जगह नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. हुक स्टेप के पोज में भी बिग बी का स्वैग बहुत जबरदस्त है।

फैंस को अपना दीवाना बनाया

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज भी अपने स्वैग और चार्म से कई यंगस्टर्स को बड़ी टक्कर देते हैं. बिग बी सोशल मीडिया की हर एक्टिविटी पर अपनी नजर रखते हैं और कुछ ट्रेंड्स को तो अपने स्टाइल में फॉलो करते हैं. अमिताभ ने फिल्म जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन का हुक स्टेप करके फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।

अभी सोशल मीडिया पर जुग जुग जियो फिल्म का सांग नाच पंजाबन के हुक स्टेप करने का ट्रेंड वायरल हुआ है. इस गाने पर अभी तक बॉलीवुड के कई सितारों ने वीडियो बना चुके हैं. ऐसे में बिग बी ने इस ट्रेंड को अपना फ्लेवर डालकर इसे और भी खास बना दिया है.

बिग बी का स्वैग देखने लयक

अमिताभ बच्चन ने वीडियो बनाने के बजाय नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप करते हुए पोज़ में फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोज़ में भी उनका (अमिताभ बच्चन) स्वैग जबरदस्त देखने लायक है।

अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा

इस फोटो में अमिताभ बच्चन का लुक बहुत ज्यादा स्टाइलिश भी है. बिग बी पर्पल कलर की ट्रेक सूट पहने हुए हैं. साथ ही, उन्होंने हैडबैंड और ग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया है. अमिताभ ने फोटो के कटियन में लिखा- नाच पंजाबन, नाच पंजाबन, नाच पंजाबन.

मनीष पॉल ने फोटो पर कमेंट किया

महानायक अमिताभ बच्चन के इस फोटो पर एक्टर मनीष पॉल ने कमेंट कर लिखा- लव यू सर. वहीं, फैंस भी एक्टर के स्टाइल पर फिदा हो गए हैं. फैंस कमेंट कर लिख रहे है Supercool??, Blockbuster ❤️❤️, Zabardast…UUNCHAAI ❤️. ये फोटो सोशल मीडिया पर अमिताभ की वायरल हो रही है।

मूसेवाला हत्याकांड: सिद्धू मूसेवाला की हत्या 27 मई को ही हो जाती, ऐसे बची थी जान

In Bahraich, the Procession Clashed When Food was Scarce : बारात में भोजन कम पड़ने पर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट

 

Advertisement