नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की ड्रीम गर्ल और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का आज यानी 16 अक्टूबर को अपना 75 वाँ जन्मदिन को बेहद अनोखे अंदाज में मथूरा के ब्रज में माना रही है. साथ ही ना ही कोई शाही पार्टी कर रही है ना ही भारतीय सिनेमा के परिवार के साथ मना रही है अपना जन्मदिन कुछ अनोखे ही अंदज में मनाती दिखी तो चलिए जानते है उनकी इस अनोखे जन्मदिन के बारे में.
ऐसे मना रही है जन्मदिन
16 अक्टूबर को भारत सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी अपना 75वाँ जन्मदिन माना रही है वही पूरे देश भर के उनके फैन्स शुभकामनाएं भेज रहे है फिर भी हेमा जी सबको छोड़ अपना जन्मदिन बड़े ही अनोखे और सादे अंदाज में ब्रज में मनाया रही है.
ब्रज के तमाम संतों नें उनको जन्मदिन पर अपना आशीर्वाद दिया. ब्रज के सभी भगवानों के आशीर्वाद के साथ ही उन्होने अपना इस दिन की शुरूआत की.
जाने माने संतो दिया अशीर्वाद
उन्होने राधा रानी की जन्म भूमि ब्रज में भगवान तथा बहुत से संतो अशीर्वाद लिया. जहा मौके पर जाने माने कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर भी मौजूद थे उन्होने भी जन्मदिन की शुभकामन्ये और अशीर्वाद हेमा मालिनी को दिया. साथ ही उनके जन्मदिन पर ब्रज के सभी मंदिरों के मंदिर सेवायतो ने भी उन्हें ठाकुर जी का प्रसाद और चित्र देकर आशीर्वाद दिया. इस कार्यक्रम के दौरान हेमा जी कहा कि “मैं बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रही है कि मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुझे ब्रज में रह कर सेवा करने और ब्रज के सभी मंदिर और संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ “.
अभिनेत्री के साथ सांसद भी है
हेमा मालिनी एक प्रसिद्ध भरतीय सिनेमा की अभिनेत्री होने के साथ-साथ उतर प्रदेश के मथुरा क्षेत्र की सांसद भी है
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…