बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज एक भयानक आतंकी हमला हुआ. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 44 जवानों की मौत हो गई. हमले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों की बस को उड़ा दिया. बस 70 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी. हमले की जिम्मेदारी बाद में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली. काफिला पुलवामा की ओर जा रहा था जब एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी एसयूवी को विस्फोटकों से लादकर बस में दे मारा. हमले में कम से कम 44 सीआरपीएफ जवान मारे गए और कई घायल हो गए. देशभर में हमले की जानकारी मिलते ही शोक पसर गया है.
देश के नेताओं और अभिनेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है. कई अभिनेताओं ने हमले पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. लगभग सभी का कहना है कि नफरत कोई हल नहीं है. सभी ने शहीद जवानों की मौत पर दुख जाहिर किया है और उनके परिवारों के लिए सांत्वना दी है. प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल सभी ने हमले के बाद ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है. शोक में डूबे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सबने एक सुर से पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है. बॉलीवुड का कहना है कि शहीदों की ये कुरबानी वयर्थ नहीं जाएगी.
यहां पढ़ें अभिनेताओं के ट्वीट
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…