बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल यानी आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण में महाराष्ट्र के उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई और दक्षिण-मध्य मुंबई सीट पर इस समय वोटिंग जारी है. इसी बीच कुछ बॉलीवुड सेलेब्स वोट देने गए हुए हैं और कुछ दे चुके हैं. जो दे चुके हैं उनमें प्रिंयका चोपड़ा, रेखा और परेश रावल शामिल हैं. इसके अलावा भोजपुरी और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन भी वोट डोल चुके हैं जो इस समय भाजपा की और से गोरखपुर से चुनावी मैदना में खड़े हैं.
इसके साथ ही अनिल अंबानी ने भी सुबह-सुबह जा कर मतदान कर किया. इसके साथ ही बॉलीवुड से राजनिती में कदम रखने वाली उर्मिला मातोंडकर ने भी अपना वोट डाल दिया है. साथ ही वो उत्तरी मुंबई से कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में उतरी हैं. इनके अलावा दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे ने भी मुंबई के जुहू से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
इससे पहले दिक्षीण भारत में हुए दूसरे चरण के चुनावों में फिल्मस्टार रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत, सूर्या और कई स्टार्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. साथ ही साउथ फिल्मों से जुड़े जिन एक्टर और एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था उनमें थे शिवा कार्तिकेयन, शिरीष, कार्ति, ज्योतिका, धनुष, श्रुति हासन, जी.वी. प्रकाश कुमार, अरुण विजय और तृषा शामिल हैं.
इसके साथ ही अंदाज लगाया जा रहा है कि इसी बीच में वोट डालने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय भी वोट डालने जाएंगे. इसके अलावा सनी देओल जो हाल ही में भाजपा में शामिल होने के बाद पंजाब के गुरदासपुर से चुनावी मैदान में खड़े हैं. इसके साथ ही हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और कई स्टार्स भी वोट डालने जा रहे हैं.
बता दें कि इसी बीच अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल संग वोट डालने पहुंचे. इसके साथ ही दिया मिर्जा ने भी अपना वोट डाला है. वहीं कंगना रनौत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. साथ ही माधुरी दीक्षित ने भी वोड़ दिया. इनके अलावा टाइगर श्रॉफ, बेस्ट कुक संजीव कपूर, आमिर खान और उनकी पत्नी किरण रॉव और प्रिया दत्त ने भी अपने पति के साथ जा कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसके साथ ही सोनाली बेंद्रे ने अपनी गोल्डी बेहल के साथ और करनी कपूर खान से लेकर आर माधवन तक ने वोट डाला.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…