बॉलीवुड डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ ली. इस मौके पर बिम्सटेक देश, राज्य के बड़े नेता व सीएम, खेल व बॉलीवुड जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. इस मौके पर फिल्म जगत से करण जौहर, रजनीकांत, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत, शाहिद कपूर उनकी पत्नी मीरा राजपूत, अनिल कपूर, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, विवेक ऑबेरॉय, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कपिल शर्मा, कैलाश खेर जैसे तमाम सितारों ने शिरकत की.
इंस्टाग्राम पर सभी स्टार्स की लेटेस्ट फोटो सामने आई है. जिसमें सभी सितारे सेल्फी लेते दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में इन सितारों को आमंत्रण भेजा गया था. जिसके बाद रजनीकांत, कंगना, करण जौहर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे सभी सितारे एक ही फोटो में नजर आए. बता दें कंगना रनौत ने तो लेटेस्ट फोटो शेयर कर पीएम मोदी को शुभकामनाएं भी दी.
इस फोटो में खास बात ये है कि कंगना रनौत और करण जौहर एक ही फोटो में नजर आ रहे हैं. इससे पहले कंगना रनौत और उनकी बहन रंगौली जमकर करण जौहर पर बरस चुकी हैं. उन्होंने करण जौहर पर भाई-भतीजावाद के आरोप तक लगाए.
राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के अलावा तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों भी शामिल हुए. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.
ये पहला मौका है जब शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8 हजार से ज्यााद मेहमानों एकत्रित हुए. इतना ही नहीं ये राष्ट्रपति भवन में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा समारोह है. जिसके चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…