Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने बच्चों के एनुवल फंक्शन के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे शाहरुख, ऐश्वर्या और करिश्मा

अपने बच्चों के एनुवल फंक्शन के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे शाहरुख, ऐश्वर्या और करिश्मा

धीरूभाई अंबानी इटंरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ तो वहीं बॉलीवुड के किंग खान बेटी सुहाना और अबराम के साथ दिखें, करिश्मा अपने क्लासी लुक के साथ बेटी कियान के साथा और जूही चावला अपने बेटे के साथ दिखी फंक्शन में फाउंडर नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी भी मौजूद थे.

Advertisement
bollywood celebs at dhirubhai ambani international schools annual function 2017
  • December 16, 2017 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ, तो शाहरूख खान बेटे अबराम के साथ, करिश्मा कपूर, जूही चावला और तमाम बॉलीवुड के सितारे अपने बच्चों के एनुअल फंक्शन में नजर आए. एनुअल फंक्शन के दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों को देखा गया है.

एनुअल फंक्शन को लेकर जितना खूश बच्चे होते हैं, उससे कहीं ज्यादा खूशी माता पिता को होती है. जब बच्चा स्टेज पर परफॉर्म कर रहा होता है. उस समय माता पिता की सांसे रूकी हुई होती है. साथ ही बच्चे को परफॉर्म करता देख ऑडियन में बैठे पैरेंट्स बहुत ही खूश होते है. पैरेंट्स के लिए यह पल बहुत ही खास होता है. उसी तरह बॉलीवुड के सितारे भी अपने बच्चों के एनुअल फंक्शन परफॉर्मंस पर काफी खुश दिखे.

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के फंक्शन में फाउंडर नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी भी मौजूद थे. फंक्शन में सभी बच्चों ने अपने पैरेंट्स के साथ जमकर एंजॉय किया है. ऐश्वर्या पूरी फैमली के साथ बेटी आराध्या के एनुएल फंक्शन में आई थी. तो वहीं करिश्मा अपनी बेटी कियान के साथ दिखी, फंक्शन में पूर्व मिंस यूनीवर्स लारा दत्ता अपनी बेटी के साथ नजर आई. तो वहीं जूही चावला अपने बेटे के साथ थी. स्कूल फंक्शन में सुजैन खान भी अपने बेटों की परफॉर्म देखने पहुंची हुई थी.

https://www.instagram.com/p/Bcwwr-ulZHZ/

https://www.instagram.com/p/B44IVGijE6G/

ये भी पढ़े

शाहरुख, सलमान और अक्षय कुमार फोर्ब्स मैगजीन के टॉप 10 में शामिल

बचपन की Cute तस्वीरों से लेकर जवानी की बेहद हॉट Pics तक, कभी नहीं देखी होगी कृति सेनन की ये Photos

 

Tags

Advertisement