बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैकं यू बोल रहे हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले ये स्टार अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी को टैग करते हुए शुक्रिया कह रहे हैं. मोदी का शुक्रियाअदा करने वाले अभिनेताओं में अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, प्रसुन जोशी, करण जौहर समेत कई बड़े शामिल है. ये लोग शनिवार को हुई जीएसटी की बैठक में सिनेमा हॉल की टिकट पर जीएसटी टैक्स घटाए जाने के फैसले से खुश हैं.
बता दें शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीएसटी की 31वीं बैठक में सिनेमा हॉल की टिकट पर लग रहे जीएसटी को घटाए जाने की घोषणा की गई. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बयान में कहा कि सिनेमा हॉल में जाने के लिए 100 रुपये से ऊपर की टिकट जिस पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगा करता था, वो अब 18 प्रतिशत लगा करेगा. साथ ही 100 रुपये से कम के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. बताते चले कि 100 रुपये से कम के टिकट पर अबतक 18 प्रतिशत जीएसटी लगा करता था.
अरूण जेटली के इस फैसले से बॉलीवुड गदगद है. अजय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रसुन जोशी, अनुपम खेर, करण जौहर समेत कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है. बता दें कि इस मसले पर कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुलाकात की थी. इस बैठक में अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई कलाकार मौजूद थे. आज अपनी मांग पूरी होने पर इन कलाकारों ने पीएम को धन्यवाद कहा.
GST Council Meeting: टीवी, बाइक पार्ट्स, एसी समेत 33 चीजों के घटेंगे दाम, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता?
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…