Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • GST Rate Cut Social Reaction: मूवी टिकट पर जीएसटी घटाने से खुश बॉलीवुड, अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान समेत इन कलाकारों ने पीएम मोदी को कहा- थैंक यू

GST Rate Cut Social Reaction: मूवी टिकट पर जीएसटी घटाने से खुश बॉलीवुड, अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान समेत इन कलाकारों ने पीएम मोदी को कहा- थैंक यू

GST Rate Cut Social Reaction: जीएसटी की 31वीं बैठक में सिनेमा हॉल के टिकट पर जीएसटी की बोझ कम किए जाने से बॉलीवुड गदगद है. बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों ने पीएम मोदी को थैंक यू कहा है.

Advertisement
  • December 22, 2018 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैकं यू बोल रहे हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले ये स्टार अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी को टैग करते हुए शुक्रिया कह रहे हैं. मोदी का शुक्रियाअदा करने वाले अभिनेताओं में अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, प्रसुन जोशी, करण जौहर समेत कई बड़े शामिल है. ये लोग शनिवार को हुई जीएसटी की बैठक में सिनेमा हॉल की टिकट पर जीएसटी टैक्स घटाए जाने के फैसले से खुश हैं.

बता दें शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीएसटी की 31वीं बैठक में सिनेमा हॉल की टिकट पर लग रहे जीएसटी को घटाए जाने की घोषणा की गई. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बयान में कहा कि सिनेमा हॉल में जाने के लिए 100 रुपये से ऊपर की टिकट जिस पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगा करता था, वो अब 18 प्रतिशत लगा करेगा. साथ ही 100 रुपये से कम के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. बताते चले कि 100 रुपये से कम के टिकट पर अबतक 18 प्रतिशत जीएसटी लगा करता था.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1076454465618640901

https://twitter.com/karanjohar/status/1076432781096439808

अरूण जेटली के इस फैसले से बॉलीवुड गदगद है. अजय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रसुन जोशी, अनुपम खेर, करण जौहर समेत कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है. बता दें कि इस मसले पर कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुलाकात की थी. इस बैठक में अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई कलाकार मौजूद थे. आज अपनी मांग पूरी होने पर इन कलाकारों ने पीएम को धन्यवाद कहा.

GST Rate Cut: टीवी, कम्प्यूटर, मूवी टिकट होंगे सस्ते, जानिए आम लोगों की यूज के किन वस्तुओं पर घटा टैक्स का बोझ 

GST Council Meeting: टीवी, बाइक पार्ट्स, एसी समेत 33 चीजों के घटेंगे दाम, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता? 

Tags

Advertisement