GST Rate Cut Social Reaction: जीएसटी की 31वीं बैठक में सिनेमा हॉल के टिकट पर जीएसटी की बोझ कम किए जाने से बॉलीवुड गदगद है. बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों ने पीएम मोदी को थैंक यू कहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैकं यू बोल रहे हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले ये स्टार अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी को टैग करते हुए शुक्रिया कह रहे हैं. मोदी का शुक्रियाअदा करने वाले अभिनेताओं में अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, प्रसुन जोशी, करण जौहर समेत कई बड़े शामिल है. ये लोग शनिवार को हुई जीएसटी की बैठक में सिनेमा हॉल की टिकट पर जीएसटी टैक्स घटाए जाने के फैसले से खुश हैं.
बता दें शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीएसटी की 31वीं बैठक में सिनेमा हॉल की टिकट पर लग रहे जीएसटी को घटाए जाने की घोषणा की गई. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बयान में कहा कि सिनेमा हॉल में जाने के लिए 100 रुपये से ऊपर की टिकट जिस पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगा करता था, वो अब 18 प्रतिशत लगा करेगा. साथ ही 100 रुपये से कम के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. बताते चले कि 100 रुपये से कम के टिकट पर अबतक 18 प्रतिशत जीएसटी लगा करता था.
The voice of the film industry was finally heard and immediate action taken, thanks to @narendramodi ji.
For movie tickets priced below Rs. 100 the tax has been reduced from 18% to 12% now and for tickets priced above Rs. 100 the tax has been reduced from 28% to 18% now.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 22, 2018
Quick action and how! Within a few days of our meeting with hon. Prime Minister @narendramodi ji, the Government addressed our concern…GST for movie tickets to be reduced. A welcome move for the industry and audiences as well.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 22, 2018
https://twitter.com/aamir_khan/status/1076454465618640901
https://twitter.com/karanjohar/status/1076432781096439808
Heartfelt thank you to the honorable Prime Minister @narendramodi ji for taking out time to hear us at length, discuss issues pertaining to our industry and assuring positive consideration of suggestions. pic.twitter.com/ShGfr0Jlvu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 18, 2018
अरूण जेटली के इस फैसले से बॉलीवुड गदगद है. अजय देवगन, अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रसुन जोशी, अनुपम खेर, करण जौहर समेत कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है. बता दें कि इस मसले पर कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुलाकात की थी. इस बैठक में अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई कलाकार मौजूद थे. आज अपनी मांग पूरी होने पर इन कलाकारों ने पीएम को धन्यवाद कहा.
GST Council Meeting: टीवी, बाइक पार्ट्स, एसी समेत 33 चीजों के घटेंगे दाम, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता?