Bollywood Celebs: बॉलीवुड के सितारें जो चॉल में रहने को थे मजबूर, जानें लिस्ट में कौन-से नाम है शामिल

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के सितारों ने अपनी मेहनत के दम पर आज जो मुकाम हासिल किया है. बता दें कि वहां तक पहुंचना हर आम आदमी का सपना होता है. साथ ही सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए इन स्टार्स ने बहुत कड़ी मेहनत की है. बता दें कि आज आप अपने मनपसंद सितारे की लाइफस्टाइल और बंगले पर नजरें गड़ाए रखते हैं. दरअसल आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री के इन चमकते चेहरों में से कुछ एक वक्त पर चॉल में अपनी जिंदगी गुजारते थे लेकिन इन्होंने जीवन की कठिनाइयों के आगे हार नहीं मानी और मेहनत के दम पर अपनी किस्मत खुद लिखी है. तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन से सितारे हैं.

दिग्गज कलाकार जितेंद्र

बॉलीवुड के सीनियर कलाकार जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. बता दें कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. हालांकि जितेंद्र आज 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है. ख़बरों के मुताबिक एक वक्त पर जितेंद्र को दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसना पड़ता था. साथ ही जितेंद्र के पिता आर्टिफिशियल जूलरी बेचते थे और उन्होंने अपने परिवार के साथ 20 वर्ष मुंबई की चॉल में गुजारे थे.

विक्की कौशल

फिल्म ‘मसान’ में जबरदस्त अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता विक्की कौशल भी चॉल में रह चुके हैं. बता दें कि संजू’ में ‘कमली’ और ‘उरी’ में आर्मी अफसर के भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले विक्की कौशल ने इंटरव्यू में बताया कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उन्होंने वहां तक पहुंचने से पहले बहुत संघर्ष देखे हैं और आज विक्की के पिता बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं. बता दें कि एक ऐसा समय भी था जब विक्की कौशल का परिवार मुंबई के एक छोटे से चॉल में रहने को मजबूर था लेकिन फिर विक्की के पिता ने अपने संघर्षों को जारी रखा था.

बता दें की इनके अलावा भी ऐसे बहुत से कलाकार है. जिनकी फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले की ज़िंदगी बहुत संघर्ष और कठिनाइयों से भरपूर रही है लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंचे है, जैसे- दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ , अभिनेत्री शेफाली शाह, अभिनेता मनोज बाजपेयी.

 

Tags

Bollywood ImagesBollywood Photosjackey shroffjitendraLatest Bollywood PhotographsManoj Bajpayeeshefali shah
विज्ञापन