Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड पर छाया वैलेंटाइन डे का खुमार, अपने पार्टनर के लिए सितारों ने कि ये खास प्लानिंग

बॉलीवुड पर छाया वैलेंटाइन डे का खुमार, अपने पार्टनर के लिए सितारों ने कि ये खास प्लानिंग

वैलेंटाइन डे मतलब प्यार करने वालों के लिए एक स्पेशल दिन वैसे तो प्यार करने का कोई दिन नहीं होता प्यार तो आप किसी दिन कर सकते हैं लेकिन फिर भी वैलेंटाइन का हर प्यार करने वालो कि जिंदगी में एक अलग ही महत्व हैं तभी तो चाहे बॉलीवुड के सितारे हो या फिर आम आदमी हर किसी का इस दिन के लिए कुछ खास पिलान होता हैं.

Advertisement
वैलेंटाइन डे
  • February 13, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आजकल वैलेंटाइन डे की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. वैलेंटाइन डे मतलब प्यार की दिन इस दिन के लिए हर कोई पहले से ही प्लान करना शुरु कर देता है कि उसे अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट देना हैं और पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए क्या प्लान करना है.क्योकिं अपने पार्टनर को खुश कौन नहीं देखना चाहता और अगर बात बॉलीवुड की हो तो बॉलीवुड सितारे पिछे कैसे रह सकते हैं. बॉलीवुड सितारे तो आये दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करते हुए दिख जाते हैं और बॉलीवुड ही हैं जिसके चलते लोगो को वैलेंटाइन डे के बारे में अच्छे से पता चला. 

बॉलीवुड में तो एक हर कपल का वैलेंटाइन डे पर एक अलग प्लान देखने को मिलता हैं क्योंकि इनके फैंस भी तो उन्ही से सिखते हैंं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों के स्पेशल प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं हो सकता है कि आप भी इनके प्लान से कुछ नया सीख ले और अपने वैलेंटाइन डे  को और स्पेशल बना पायें.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

https://www.instagram.com/p/BeVoTw7nWpc/?taken-by=deepikabeautiful

अपनी विवादित फिल्म पद्मावत को मिल रही अपार सफलता के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने वैलेंटाइन प्लान्स के बारे में खुलासा किया हैं. दीपिका ने कहा सिर्फ वैलेंटाइन डे या चॉकलेट डे ही क्यों हमें हर दिन सेलिब्रेट करना चाहिए क्योकिं हर दिन कुछ नया होता हैं साथ ही दीपिका ने बताया कि वह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ हैं और रणवीर सिंह भी इन दिनों अपनी गली ब्यॉज की शूटिंग में व्यस्थ चल रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

https://www.instagram.com/p/BdUwL8oBuXK/?utm_source=ig_embed

दुबई के बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट, 20 कैरेट की हीरे की अंगूठी, लंदन में हवेली और आईपीएल की एक टीम अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को गिफ्ट कर चुके राज कुंद्रा अपनी खूबसूरत पत्नी को स्पेशल फील करवाने का मौका कभी नहीं छोड़ते चाहे कोई स्पेशल डे हो या ना हो.

सैफअली खान और करीना कपूर

https://www.instagram.com/p/BfApY1tjj7N/?utm_source=ig_embed

सैफ अली खान ने करीना कपूर खान को ना जाने अब तक कितने गिफ्ट दिये होंगे हाल ही में सैफ अली खान ने करीना कपूर को दो करोड़ का सॉलिटेयर इयरिंग गिफ्ट किया था. इस वैलेंटाइन डे पर भी सैफ ने करीना के लिए कुछ ना कुछ नायाब ही प्लान किया होगा.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट

https://www.instagram.com/p/BeK1PQOHvuG/?utm_source=ig_embed

एक खबर के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के जन्मदिन पर उन्हे बहुत ही महंगा कैमरा गिफ्ट किया था जिसमें कुछ खास फीचर मौजूद हैं. कहा जा सकता है यह गिफ्ट आलिया के लिए बहुत खास होगा फिलहाल आलिया इस समय ली ब्यॉज की शूटिंग में व्यस्थ चल रही हैं

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा

https://www.instagram.com/p/BdN01j3hvUg/?utm_source=ig_embed

आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में अपनी पत्नी रानी मुखर्जी को एक ऑडी गिफ्ट किया था जो आदित्य का रानी के लिए प्यार को दर्शाता हैं ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आदित्य ने रानी के लिए कुछ खास प्लान जरुर किया होगा.बॉलीवुड अभिनेत्री असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की हैं. हाल ही में राहुल ने असिन को 6 करोड़ की अंगूठी गिफ्ट की थी तो वैलेंटाइन डे पर जरुर ही राहुल का असिन के लिए कुछ स्पेशल प्लान होगा.

असिन और राहुल शर्मा

https://www.instagram.com/p/BQebzj8FJIo/?utm_source=ig_embed

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की हैं. हाल ही में राहुल ने असिन को 6 करोड़ की अंगूठी गिफ्ट की थी तो वैलेंटाइन डे पर जरुर ही राहुल का असिन के लिए कुछ स्पेशल प्लान होगा.

Valentines Day 2018: वैलेंटाइन डे पर प्रपोज करने से पहले इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मिलेगी सफलता

Happy Kiss Day 2018: किस डे पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान!

https://www.youtube.com/watch?v=rAnaNhWW8GI

Tags

Advertisement