बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Dhadak Zingaat Song Celebrity reaction: धड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म का आज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी रिएक्शन आने लगे हैं. गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है. झिंगाट गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क के दूसरे गाने झिंगाट को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. ईशान जाह्नवी के फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी गाने की तारिफ कि है. फिल्म डायरेक्टर मेधना गुलजार ने गाने की तारिफ करते हुए गाने के बोल शेयर किये हैं. साथ ही मिस मालिनी ने गाने में जाह्नवी और ईशान के गाने में उनके बेहतरीन डांस को जमकर तारिफ कि है.
करण जौहर की फिल्म धड़क का इससे पहले गाना, ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किये जा चुके हैं ट्रेलर के दौरान झिंगाट सॉन्ग की हल्की सी झलक दिखी थी. गाने में जाह्नवी और ईशान ने बिंदास डांस किया है. झिंगाट गाना मराठी फिल्म सैराट में भी था और इसे धड़क फिल्म के लिए हिंदी में कंपोज किया है. गाने को अतुल अजय गोगावले की जोड़ी ने गाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. अतुल अजय गोगावले की जोड़ी ने ही सैराट फिल्म के लिए झिंगाट गाना गाया था. गाने को लेकर सेलिब्रिटी काफी तारिफ कर रहे हैं. फिल्म धड़क के डायरेक्टर शंशाक खेतान हैं और करण जौहर इस फिल्म का प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
Dhadak Movie Title Song: जाह्नवी कपूर के प्यार ने ईशान खट्टर को किया दीवाना देखिए धड़क का पहना गाना तू जो मेरे दिल को दिल बनाती है
Dhadak song zingaat social media reaction: जाह्नवी-ईशान की धड़क के गाने झिंगाट पर फैंस की प्रतिक्रिया, सैराट के गाने से की तुलना
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…