Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Zingaat Song Celebrity Reaction: धड़क के गाने झिंगाट के गाने पर मेघना गुलजार से सहित इन सितारों ने कही ये बात

Dhadak Zingaat Song Celebrity Reaction: धड़क के गाने झिंगाट के गाने पर मेघना गुलजार से सहित इन सितारों ने कही ये बात

Dhadak Zingaat Song Celebrity reaction: बॉलीवुड से फिल्म धड़क से डेब्यू करने जा जाह्नवी कपूर की फिल्म का ईज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाले को सोशल मीडिया पर भले ही खासा पसंद नहीं किया गया लेकिन सेलिब्रिटी गाने को पसंद कर रहे हैं. झिंगाट गाने में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Dhadak-Zingaat-Song-Celebrity-Reactiona
  • June 27, 2018 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Dhadak Zingaat Song Celebrity reaction: धड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म का आज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी रिएक्शन आने लगे हैं. गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है. झिंगाट गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क के दूसरे गाने झिंगाट को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. ईशान जाह्नवी के फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी गाने की तारिफ कि है. फिल्म डायरेक्टर मेधना गुलजार ने गाने की तारिफ करते हुए गाने के बोल शेयर किये हैं. साथ ही मिस मालिनी ने गाने में जाह्नवी और ईशान के गाने में उनके बेहतरीन डांस को जमकर तारिफ कि है. 

करण जौहर की फिल्म धड़क का इससे पहले गाना, ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किये जा चुके हैं ट्रेलर के दौरान झिंगाट सॉन्ग की हल्की सी झलक दिखी थी. गाने में जाह्नवी और ईशान ने बिंदास डांस किया है. झिंगाट गाना मराठी फिल्म सैराट में भी था और इसे धड़क फिल्म के लिए हिंदी में कंपोज किया है. गाने को अतुल अजय गोगावले की जोड़ी ने गाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. अतुल अजय गोगावले की जोड़ी ने ही सैराट फिल्म के लिए झिंगाट गाना गाया था. गाने को लेकर सेलिब्रिटी काफी तारिफ कर रहे हैं. फिल्म धड़क के डायरेक्टर शंशाक खेतान हैं और करण जौहर इस फिल्म का प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.

https://twitter.com/TheFarahKhan/status/1011880098335780870

https://twitter.com/ShashankKhaitan/status/1011868394956546048

Dhadak Movie Title Song: जाह्नवी कपूर के प्यार ने ईशान खट्टर को किया दीवाना देखिए धड़क का पहना गाना तू जो मेरे दिल को दिल बनाती है

Dhadak song zingaat social media reaction: जाह्नवी-ईशान की धड़क के गाने झिंगाट पर फैंस की प्रतिक्रिया, सैराट के गाने से की तुलना

https://youtu.be/8IZRc1v2E7Q

Tags

Advertisement