Bollywood Celebrities on Amazon Forest Fire: ब्राजील के अमेजन जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है, जिससे हमारे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है. वहां के आसपास के इलाकों में काली धुंध छा गई है. अमेजन फॉरेस्ट का यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पर दुनिया की 20% ऑक्सीजन निकलती है. आग की इस घटना पर बालीवुड स्टार्स ने भी प्रतिक्रिया दी है और सोशल मीडिया पर चिंता जताई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Bollywood Celebrities on Amazon Forest Fire: ब्राजील के अमेजन रेन फॉरेस्ट में पिछले 16 दिनों से भयानक आग लगी हुई है. जिन जंगलों में आग लगी है उसे दुनिया के फेफड़े कहा जाता है. इसे इस नाम से बुलाने का कारण यह है कि यहां पर दुनिया की 20% ऑक्सीजन गैस बनती, जो इंसानों के जीने के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में वहां पर पिछले दो हफ्तों से ज्यादा लगी आग पर लोगों ने चिंता जतानी शुरू कर दी है. बॉलीवुड कलाकारों ने आग की इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. तमाम कलाकारों ने ट्विटर, इंस्टाग्राम पर इस घटना को मीडिया से कवर करने की गुजारिश की है.
ब्राजील के अमेजन जंगलों में लगी अब बेकाबू सी हो गई है. जंगलों के आसपास के इलाकों में धुंध छाई हुई है. ब्राजील का साओ पाउलो इलाका तो अंधेरे में ही डूब गया है. 16 दिनों में आग ने विकराल रूप ले लिया है, जो निश्चय ही हमारे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही है. पर्यावरण को हो रही इस क्षति पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी चिंता व्यक्त की है. सभी लोग इंटरनेशनल मीडिया से इस घटना को ज्यादा कवर करने की गुजारिश कर रहे हैं. घटना को देखते हुए कई बालीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरों के साथ अपनी आवाज उठाई है और लोगों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है. आग की यह घटना इतनी ज्यादा भयावीह है कि ट्विटर पर #PrayForTheAmazon, #PrayforAmazonia समेत कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं.
अक्षय कुमार ने लिखा तकलीफ देने वाली खबर है. ये आग इतनी बढ़ गई है कि ब्राजील का साओ पाउलो में धुंध की वजह से अंधेरा छाया हुआ है.अमेजन रेन फॉरेस्ट प्लेनेट का 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. ऐसे में इन जंगलों का नष्ट होना वाकई चिंता की बात है.
Been seeing heart-breaking & alarming pictures of the Amazon rainforest which has been on fire since more than 2 weeks!It is responsible for 20% of the world’s oxygen.This affects each one of us…the earth may survive climate change but we won’t. #SaveTheAmazon #PrayForTheAmazon
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 22, 2019
घटना की गंभीरता को देखते हुए अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा कि अमेजन रेनफॉरेस्ट में आग, ये बहुत ही भयावह खबर है. मैं ये सोच भी नहीं सकता कि इसका असर पूरी दुनिया के पर्यावरण पर क्या होगा. ये बहुत ही दुखद है.
It’s scary how bad the fire at the Amazon Rainforest is!! I can’t even begin to imagine the impact this will have on the world environment. It is truly saddening. #PrayforAmazonas
— arjunk26 (@arjunk26) August 21, 2019
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जंगल में लगी आग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अमेजन के जंगल बीते हफ्ते से जल रहा है. ये सच में डरावनी खबर है. मैं उम्मीद करूंगी मीडिया इस पर ज्यादा अटेंशन दे.
https://www.instagram.com/p/B1elsg1HUqU/
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी अमेजन फॉरेस्ट में लगी आग को लेकर चिंता व्यक्त की. दिशा पटानी ने लिखा कि भयावह है अमेजन के जंगल में आग. प्लेनट में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यहां से क्रिएट होती है. बीते 16 दिनों से यहां आग लगी हुई है. इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं हो रही है. क्यों?
https://www.instagram.com/p/B1c1X7lg9Ot/?utm_source=ig_embed
आलिया भट्ट ने अमेजन में लगी आग की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्लेनेट के फेफड़े जल रहे हैं.
The 'lungs of our planet' are burning! The #AmazonRainforest is home to about 3 Mn species of plants & animals and 1 Mn indigenous people. It plays an important role in keeping the planet's carbon dioxide levels in check. We won't exist without it! #SaveTheAmazon #PrayforAmazonas https://t.co/9rKfTYXolL
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 22, 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी इस गंभीर मामले पर अपनी प्रतिकिया दी और वर्ल्ड मीडिया को इस घटना पर फोकस करने की बात कही है.
https://www.instagram.com/p/B1cETUTlBEI/?utm_source=ig_embed